Meizu Note 9 स्मार्टफोन TENAA में हुआ , जानें क्या होगा खास

|

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Meizu ने काफी समय बाद भारतीय बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने एक साथ अपने तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। इसके बाद अब कंपनी ने इस महीने की शरुआत में Zero को लॉन्च किया है। जो बिना किसी पोर्ट और फिजिकल बटन के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है।

Meizu Note 9 स्मार्टफोन TENAA में हुआ , जानें क्या होगा खास

Meizu कंपनी ने 2019 में ग्लोबल मार्केट में एक अलग पहचान बनाने की तैयारी कर ली है। खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। इस स्मार्टफोन को Meizu Note 9 के नाम लॉन्च किया जा सकता है। फोन को TENAA की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि कई वेबसाइट्स ने भी इस स्मार्टफोन के बारें में अपनी अपनी जानकारी साझा की हैं।

Meizu Note 9 लीक्स

GSMArena से पता चलता है कि TENAA लिस्टिंग में Meizu Note 9 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फोन में 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ 3,900mAh बैटरी को पेश किया जा सकता है। फोन को अपर मिड-रेंज डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Asus की OMG! Days सेल आज रात 12 बजे से होगी शुरूयह भी पढ़ें:- Asus की OMG! Days सेल आज रात 12 बजे से होगी शुरू

बाकी लीक्स पर ध्यान दे तो स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। अगर यह सच होता है तो Meizu Note 9 स्मार्टफोन 48-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला तीसरा स्मार्टफोन होगा। बता दें, पहले ही शाओमी नोट 7 और हुवावे View20 स्मार्टफोन को 48-मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया जा चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu Company has been preparing to make a separate identity in the global market in 2019. The news is that the company will soon be launching its new smartphone in the market. The name of the Meizu Note 9 can be launched to this smartphone. The phone is listed on TENAA's website. Let us know some of the features of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X