मेरू कैब ने शुरु की वुमेन्स डे पर नई एसएमएस "ट्रिप ट्रैकर सर्विस"

|

भारत की सबसे बड़ी रेडियो कैब सर्विस प्रोवाइडर मैरू कैब ने वुमेंस डे पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ट्रिप ट्रैकर सर्विस शुरु की है जिसकी मदद से कैब में सफर करने वाला व्‍यक्ति सिर्फ एक मैसेज की मदद से अपने परिवार वालों को उस समय मौजूद कैब की लोकेशन और टाइम के बारे में बता सकता है। ये अपनी तरफ की पहली ऐसा सर्विस है तो मेरू कैब यूजर के लिए बिल्‍कुल फ्री है। मेरू ने नई ट्रिप एंड ट्रैकर सर्विस मुंबई, दिल्‍ली, बैंगलोर और हैदराबाद में लांच की है।

मेरू कैब ने शुरु की नई एसएमएस

इस सुविधा का लाभ आप कैब बुक करने के बाद आसानी से उठा सकते हैं। मेरू कैब को बुक करने आप चाहे तो ऑनलाइन साइट (www.merucabs.com) पर लॉगइन कर सकते हैं या फिर टॉल फ्री नंबर (4422 4422) पर कॉल कर कैब बुक कर सकते हैं। कैब बुक करने के बाद आपके फोन में एक ट्रैकिंग नंबर आएगा जो कस्‍टमर के बुकिंग पर्सनल एकाउंट में से रहेगा।

ट्रिप ट्रैकर सर्विस के फायदे

* जैसे ही आप कैब में सफर करेंगे आपके द्वारा दिए गए अलटरनेट नंबर यानी जो दूसरा नंबर आप देंगे उस पर आपको नाम, कहा से सफर शुरु कर रहें हैं, सफर

* शुरु करने का समय और कहां पर सफर खत्‍म होगा ये सभी जानकारी दूसरे नंबर पर ऑटोमेटिक आ जाएगी।

* आप अलटरनेट नंबर पर कोई भी नंबर दे सकते हैं जैसे परिवार के सद्स्‍य का नंबर या फिर अपने करीबी दोस्‍त का नंबर ।

* हर 15 मिनट पर जर्नी और लोकेशन से की जानकारी आपके परिवार वालों को मिलती रहेगी ।

* जब आपका सफर खत्‍म हो जाएगा तो आखिरी लोकेशन का एसएमएस एर्लट भी अलटरनेट नंबर पर मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X