शाओमी के Mi 10T ने दी भारतीय मार्केट में दस्तक, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस

|

शाओमी ने अपने दो स्मार्टफोन्स Mi 10T और Mi 10T Pro को आज आखिरकार भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को ग्लोबली सितंबर में ही पेश कर दिया था। लेकिन भारत में लॉन्च होना बाकी था। बता दें कि ये दोनों ही फोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro फॉलोअप हैं। Mi 10 और Mi 10 Pro को ग्लोबल मार्केट में मार्च में लॉन्च किया गया था। जिसमें से मी 10 को भारतीय मार्केट में पेश किया जा चुका है लेकिन वहीं मी 10 प्रो फिलहाल भारतीय टेक मार्केट में नहीं आया है। खैर आपको बताते हैं कि न्यू लॉन्च हुए Mi 10T के बारे में-

शाओमी के Mi 10T ने दी भारतीय मार्केट में दस्तक, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस

Mi 10T कीमत और उपलब्धता

Mi 10T (6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट) - 35,999 रुपये
Mi 10T (8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट) - 37,999 रुपये

कलर ऑप्शन और बिक्री

मी 10 टी को कॉस्मिक ब्लैक और लुनर सिल्वर ऑप्शन में एवेलेबल कराया जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को 16 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर कर सकें। इसे Mi.com, Flipkart और Mi Home स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि अभी तक फोन की शीपिंग डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं।

वहीं, इसके प्री-ऑर्डर ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट की अनुअल सेल में मी 10टी पर 3,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर रखा गया है। इसके अलावा 2,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट है। इसके साथ ही बायर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जाएगा।

Mi 10T स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10T एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करेगा। इसकी 6.67 इंच की फुल-एचडी+ (1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिस्प्ले का 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 इस्तेमाल किया गया है।

शाओमी का लेटेस्ट इंडियन लॉन्च क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पॉवर्ड गै। इसमें 8 जीबी तक का रैम ऑप्शन दिया गया है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। इसका 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, फोन की किनारे पर फिगरप्रिंट सेंसर दिया है।
फोन में जान फूंकने के लिए शाओमी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 165.1x76.4x9.33 मिलीमीटर है और वज़न 216 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has finally launched its two smartphones Mi 10T and Mi 10T Pro today in India as well. Both these smartphones were introduced globally in September. But it was yet to launch in India. Let us know that both these phones are Mi 10 and Mi 10 Pro followup. The Mi 10 and Mi 10 Pro were launched in the global market in March.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X