Mi 10T Pro और Mi 10T Lite को 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ किया गया लॉन्च

|

Mi 10T Pro और Mi 10 Lite समेत Mi 10T को लॉन्च कर दिया गया है। हमने आपको पिछले आर्टिकल में Mi 10T के बारे में बताया था और अब इस आर्टिकल में इस सीरीज के बाकी दोनों स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए हम आपको पहले Mi 10T Pro के बारे में बताते हैं।

Mi 10T Pro और Mi 10T Lite को 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ किया गया लॉन्च

Mi 10T Pro का डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 144 हर्ट्ज़ और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल किया है। आपको बता दें कि ये फोन शाओमी के लेटेस्ट अपडेट MIUI 12 के साथ लॉन्च किया गया है।

Mi 10T Pro का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने तीन बैक कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया है।

Mi 10T Pro की बैटरी और कीमत

इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ-साथ इस 5जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को EUR 599 यानि करीब 51,700 रुपए में बेचा है वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने EUR 649 यानि करीब 56,000 रुपए में बिक्री के लिए पेश किया है। इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर में बिक्री के लिए पेश किया गया है।

Mi 10T Lite की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

इस सीरीज के तीसरे फोन का भी डिस्प्ले 6.67 इंच का ही है। ये डिस्प्ले भी फुल एचडी+ क्वालिटी और 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के रूप में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट को फिट किया है।

Mi 10T Lite का कैमरा सेटअप

इस फोन में कंपनी ने 4 बैक कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा लेंस के साथ आता है। वहीं इस सेटअप का चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने होलपंच कटआउट के साथ एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया है।

Mi 10T Lite की बैटरी और कीमत

इस फोन में कंपनी ने 4,820 एमएएच की बैटरी दी है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन भी 5जी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें भी कंपनी ने कनेक्टिविटी के तमाम फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में कंपनी ने 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसकी कीमत EUR 279 यानि करीब 24,000 रुपए है। वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 329 यानि करीब 28,300 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने अटलांटिक ब्लू, रोज़ गोल्ड बीच और पर्ल ग्रे में लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mi 10T has been launched, including Mi 10T Pro and Mi 10 Lite. We had told you about the Mi 10T in the previous article and now in this article we are going to tell about the rest of the two smartphones in this series. Let us first tell you about the Mi 10T Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X