Xiaomi Mi 6X का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

|

शाओमी ने चीन में शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने शाओमी Mi 6X का स्टेंडर्ड वेरिएंट चीन में पिछले महीने अप्रैल में लॉन्च किया था, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। अब कंपनी ने शाओमी मी 6X स्मार्टफोन को 32 जीबी वेरिएंट में पेश किया है। स्टोरेज के अलावा फोन में रैम और सभी फीचर्स और स्पेक्स स्टेंडर्ड वेरिएंट में वाले ही हैं। बता दें कि शाओमी के इस स्मार्टफोन में स्टोरेज बढ़ान के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

 
Xiaomi Mi 6X का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

कंपनी ने शाओमी मी 6X स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट चीन में 1500 यूआन यानी करीब 15000 रुपए में पेश किया है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1599 युआन यानी करीब 16,908 रुपए, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1799 युआन यानी करीब 19,203 रुपए और तीसरे और बड़े वेरिएंट की कीमत 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1999 युआन यानी करीब 21,138 रुपए है।

 

अगर आप शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि कंपनी ने अभी ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन को किसी और नाम से पेश कर सकती है। आइए जानते हैं, शाओमी Mi 6X के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

शाओमी मी 6x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मैटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया है। ये फोन ये स्मार्टफोन रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 2160 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका अऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। शाओमी ने अपने इस फोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के लेटेस्ट MIUI पर चलता है। फोन के सिक्योरिटी फीचर की बात करें, तो ये फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी मी 6x में डुअल-कैमरा सैटअप दिया गया है। ये 12 मेगापिक्सल के प्रायमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। ये सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज और सोनी IMX486 सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर की बात करें, तो ये 20 मेगापिक्सल का है, जो f/1.75 अपर्चर और 2-माइक्रोन पिक्सल साइज और सोनी IMX376 सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर है। लो लाइट में सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया है। इस फोन के फ्रंट और रियर कैमरे AI फीचर के साथ आते हैं।

शाओमी Mi 6X में पावर बैकअप के लिए 3010mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम, GPS और USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिमी जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched its latest handset Mi 6X 32 GB storage varient in china at Rs 14000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X