Mi Band 4 का इंतजार होगा खत्म, जानिए कब होगा लॉन्च

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों को काफी पसंद आते हैं। उसी तरह कंपनी के बाकी डिवाइस भी काफीू है। बता दें, सितंबर में शाओमी ने अपना फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 लॉन्च किया था। जो काफी सफल रहा। बैंड लॉन्च होने के बाद खबर आ रही थी कि कंपनी अपने Mi Band 4 पर काम रही है।

Mi Band 4 का इंतजार होगा खत्म, जानिए कब होगा लॉन्च

बताया जा रहा था कि कंपनी Mi Band 4 को मार्च या अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। हालांकि Huami के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर David Cui ने बताया कि बैंड लॉन्च जरूर होगा, लेकिन मार्च या अप्रैल में लॉन्च ना होकर इस साल के किसी भी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। Cui ने बताया कि कंपनी Mi Band 4 को Mi Band 3 से ज्यादा फीचर्स के साथ पेश करेगी।

Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन

Cui ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का रिवेन्यू 2018 में 78 प्रतिशत तक बढ़ा है। कंपनी शाओमी के साथ मिलकर Mi Band 4 के इस साल लॉन्च के सही समय तय करेगी। वैसे तो बैंड के बारें में कंपनी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ लीक्स से पता चलता है कि इस बैंड में कलर डिस्प्ले होगी। वहीं, यह बैंड ECG सपोर्ट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी बैंड को कितनी कीमत के साथ लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने भी भारत में लॉन्च किया अपना पेमेंट ऐप: Mi payयह भी पढ़ें:- शाओमी ने भी भारत में लॉन्च किया अपना पेमेंट ऐप: Mi pay

Mi Band 3 स्पेसिफिकेशन

शाओमी ने अपने Mi Band 3 बैंड को 1,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। वहीं, इसमें 0.78 की इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। जो राउंडेड एज और डिप्रेस्ड बटन के साथ आती है। Mi Band 3 में हार्ट रेट सेंसर के साथ दूसरी फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकिंग को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, बैंड को 50m तक वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है। Band 3 स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने बताया कि इस बैंड की बैटरी लाइफ 20 दिनों तक चल सकती है। जो काफी दमदार है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In September, Shyomi launched its Fitness Tracker Mi Band 3. Which was quite successful. After the launch of the band the news was that the company was working on its Mi Band 4. This band will also be launched soon. Let us tell you something special about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X