Mi Credit अगले हफ्ते होगा लॉन्च, आसानी से मिलेगा 1,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन

|

शाओमी कंपनी ने अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य भी कई सारे प्रॉडक्ट को भी लॉन्च करके उसमें भी सबसे आगे होना चाहती है। अब आपको बता दें कि शाओमी कंपनी सर्विस भी देने जा रही है। शाओमी कंपनी भारत में अगले हफ्ते MI Credit सर्विस को शुरू करेगी। इस सर्विस के बारे में कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी।

Mi Credit अगले हफ्ते होगा लॉन्च, 1,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन

अगले हफ्ते लॉन्च होगा Mi Credit

अब अगले हफ्ते MI Credit को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि एंड्रॉयड और आईफोन के लिए एमआई क्रेडिट का ऐप प्ले स्टोर से भी यूज़र्स अभीड डाउनलोड कर सकते हैं। शाओमी कंपनी अपने इस नए सर्विस एमआई क्रेडिट के जरिए यूज़र्स को एक लाख तक का पसर्नल लोन देगी। इसके जरिए यूज़र्स 1000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Realme 50X होगा रियलमी कंपनी का अगला और पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Realme 50X होगा रियलमी कंपनी का अगला और पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस

इस सर्विस के लिए यूज़र्स की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अभी कहा जा रहा है कि इस ऐप के जरिए सिर्फ शाओमी के यूज़र्स को ही लोन दिया जाएगा। हालांकि जल्द ही इस सर्विस को बाकी यूज़र्स के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस सर्विस के लिए चीन की कंपनी शाओमी ने भारत के बैंगलोर स्थित एक फाइनांस कंपनी KrazyBee के साथ में साझेदारी की है।

KrazeBee एक स्टार्टअप कंपनी है। ये कंपनी भी संभवत: अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नाम शाओमी कंपनी का साथ ले रही है। दूसरी तरफ शाओमी कंपनी को भी अपने इस नए बिजनेस को सफल बनाने के लिए इस नई भारतीय स्टार्ट अप कंपनी का सहारा लेना मुनासिफ़ लग रहा है।

91 दिन से 3 साल तक लौटाने का काम

एमआई क्रेडिट के जरिए यूज़र्स एक लाख तक का लोन लेकर उसे 91 दिन से लेकर 3 साल तक में लौटा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 1.35% प्रति महीना और 16.2% प्रति साल का ब्याज दर रखा है। इसे हम आपको एक उदाहरण के जरिए समझाते हैं। अगर आप 20,000 रुपए का लोन एमआई क्रेडिट से लेते हैं तो आपको इसके लिए हर साल 16.20% का ब्याज देना होगा।

अगर आप 20,000 रुपए के लिए 6 महीने की ईएमआई लेते हैं तो आपको 3423 रुपए प्रति महीने किस्त के तौर पर देना होगा। इस तरह से 6 महीने में आप 20538 रुपए कुल देने होंगे। इसके अलावा कुछ प्रोसेसिंग चार्ज भी कंपनी ले सकती है। इसमें ऐसा हो सकता है कि कंपनी शाओमी यूज़र्स से प्रोसेसिंग का कोई चार्ज ना लें लेकिन कंपनी बाकी यूज़र्स से ले सकती है।

Mi Credit से लोन लेने के लिए भी आपको वही प्रोसेस करना होगा, जो बाकी जगहों से लेने पर करना पड़ता है। इसके लिए ग्राहक को KYC कराना जरूरी होगा। इसके अलावा ग्राहकों को अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। वहीं फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक डीटेल्स भी देना जरूरी होगा। इस तरह की टेक्नोलॉजी की तमाम ख़बरों को पढ़ने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक और हेलो के पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
MI Credit will be officially launched in India next week. However, Mi Credit app for Android and iPhone can also be downloaded from the Play Store. Xiaomi company will provide a personal loan of up to one lakh to users through this new service MI Credit. Through this, users can take loans ranging from Rs 1000 to Rs 1,00,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X