एमआई ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी, Mi LED TV 4A Pro

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी अपने डिवाइस समय-समय पर लॉन्च करती रहती है। कंपनी के स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी के चलते कंपनी ने अपना एक और स्मार्ट टीवी बाजार में लॉन्च कर दिया है। आज इस कंपनी ने भारतीय बाजार में एक-दो नहीं बल्कि 4-4 प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं।

एमआई ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी, Mi LED TV 4A Pro

बता दें, कल यानि गुरूवार शाओमी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के साथ नया Mi LED TV 4A Pro स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस TV को 12,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। जो 32-इंच के साथ आता है। वहीं, स्मार्ट टीवी में HD Ready डिस्प्ले दी गई है, जिसे कंपनी ने खुद डेवलप किया है। स्मार्ट टीवी PatchWall UI के साथ आता है। जिसमें गूगल का एंड्रॉयड TV भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवीयह भी पढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवी

Mi LED TV 4A Pro स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

Mi LED TV 4A Pro TV में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है। वही स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और 20W Stereo स्पीकर्स के साथ आता है। नए स्मार्ट टीवी में 700,000 से ज्यादा घंटों का कंटेंट पेश किया जा रहा है। स्मार्ट टीवी को 7 मार्च दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। Mi LED TV 4A Pro को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Mi Home Stores और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 ProRedmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro

 
Best Mobiles in India

English summary
Tomorrow that evening, Shawmi has launched the new Mi LED TV 4A Pro smart TV with Redmi Note 7 and Redmi Note 7 Pro. The company has launched this TV with a price of Rs 12,000. Which comes with 32-inch. At the same time, the HD Ready display has been given in smart TV, which the company itself has developed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X