Mi QLED TV 75: शाओमी का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

|

शाओमी ने अपने लेटेस्ट Mi QLED TV 75 Ultra-HD Smart Android TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। 75 इंच के इस टीवी की कीमत को 1,19,999 रुपये रखा गया है जो कि सबसे बड़ा और शाओमी की भारत में टेलीविज़न रेंज के अंदर सबसे महंगा टीवी है। बता दें कि ये टीवी Mi QLED TV 4K रेंज का ही हिस्सा है जिसे 55 इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी के साथ हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। चलिए डिटेल में इस टीवी के बारे में बताते हैं।

 
Mi QLED TV 75: शाओमी का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi QLED TV 75 कीमत और उपलब्धता

शाओमी के इस टीवी की कीमत अन्य टेलीविजन के मुकाबले काफी ज्यादा है। भारत में Mi QLED TV 75 को 1,19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। शाओमी के इस टीवी की तुलना अन्य ब्रांड्स के 75 इंच टीवी से की जाए तो इसकी कीमत काफी कम है। बता दें कि टीवी को 27 अप्रैल से सेल के लिए एवेलेबल करा दिया जाएगा। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट के ज़रिए ऑर्डर कर सकते हैं।

 

Mi QLED TV 75 स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

मी क्यूएलईडी टीवी 75, 75 इंच के स्क्रीन साइज़ में आता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 97 फीसदी है और इसमें 120हर्ट्ज़ अधिकतम रिफ्रेश रेट दिया गया है। 75 इंच के इस टीवी में आपको अलग-अलग फॉर्मेट के लिए हाई डायनमिक रेंज सपोर्ट मिलेंगे जैसे डॉल्बी विज़न, एचडीआर 10+, एचडीआर 10, और एचएलजी आदि।

Mi QLED TV 75 एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है। यूजर्स को इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलेगा। टीवी में क्वाड-कोर 64-bit A55 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टटोरेज दी गई है। बता दें कि टीवी में इनबिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी है।

Works With Alexa के तौर पर हुआ सर्टिफाइड

शाओमी ने इस टीवी में 6-ड्राइवर सिस्टम के जरिए 30 वॉट का रेटेड आउटपुट ऑफर किया है, जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी फोर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। स्पीकर सिस्टम में दो ट्विटर्स, दो फुल-रेंज ड्राइवर और दो वूफर शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि अन्य टीवी के मुकाबले इसमें स्पीकर कैविटी काफी बड़ी है। ताकि लाउड और बेहतर साउंड मिल सकें।

इसके अलावा, नया मी टीवी सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से आने वाले हफ्तों में 'Works With Alexa' के तौर पर सर्टिफाइड किया जाएगा। इनके अलावा, मी क्यूएलईडी टीवी में HDMI 2.1 कम्पेटिबिल्टी, गेमिंग कॉन्सोल के साथ बेहतर परफोर्मेंस के लिए ALLM (auto low-latency mode) आदि शामिल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched its latest Mi QLED TV 75 Ultra-HD Smart Android TV in India. The 75-inch TV is priced at Rs 1,19,999, which is the largest and most expensive TV within Xiaomi's television range in India. Let us know that this TV is part of the Mi QLED TV 4K range which was recently launched in India with a 55-inch Ultra-HD TV. Let's talk about this TV in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X