Micromax Bharat 1 vs JioPhone : किसमें कितना है दम!

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो ने काफी ज्यादा अपना असर दिखाया है. पिछले एक साल में कंपनी ने न केव जियो टेलिकॉम सेवा शुरू की बल्कि अपना इफेक्टिवली फ्री जियो फीचर फोन भी लॉन्च किया है. अपने इसी फोन के चलते कंपनी ने एक बार फिर मार्केट में हंगामा मचा दिया है.

बेहद कीमत के साथ लॉन्च हुई नई Huawei Mate 10 सीरीज़बेहद कीमत के साथ लॉन्च हुई नई Huawei Mate 10 सीरीज़

Micromax Bharat 1 vs JioPhone : किसमें कितना है दम!

रिलायंस जियोफोन की शानदार सफलता और रिकॉर्ड प्री-बुकिंग के बाद अन्य कंपनियों ने भी अपने फोन पेश कर दिए हैं. एयरटेल का कार्बन ए40 स्मार्टफोन को कि इफेक्टिव 1399 रुपए की कीमत में आता है. इसके बाद अब बीएसएनएल और माइक्रोमैक्स ने मिलकर नया फोन भारत 1 लॉन्च किया है. तो चलिए जानते हैं जियोफोन के आगे भारत 1 कितना टिकता है.

हर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्सहर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्स

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भारत 1 और जियोफोन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्पले है, यह डूअल कोर 1.2GHz स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 512एमबी की रैम दी गई है और यह 4जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है. इस फोन में 2मेगापिक्सल मेन कैमरा है. इस फ़ोन की बैटरी 2000mAh की है.
माइक्रोमैक्स भारत 1 स्मार्टफोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है, इसमें 512एमबी का रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. इस फोन में 2000mAh की बैटरी है और इसका रियर कैमरा VGA सेल्फी कैमरा है. फोन में स्नैपड्रैगन 205 एसओसी दिया गया है.

सॉफ्टवेयर
 

सॉफ्टवेयर

माइक्रोमैक्स ने अपने इस स्मार्टफोन भारत 1 का ओएस साफ़ साफ़ नहीं बताया है हालांकि इसका इंटरफ़ेस और सेटिंग्स मेनू एंड्रायड जैसा ही लगता है. वहीँ जियोफोन KAI OS के साथ आता है, यह भी काफी कुछ एंड्रायड की तरह ही दिखता है.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

दोनों फीचर फोन 4जी VoLTE, वाईफाई, GPS माइक्रोयूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ भी दिया गया है. दोनों हैंडसेट में 22 भाषाओँ का सपोर्ट भी दिया गया है. दोनों में इन्टरनेट ब्राउज़र भी है. इस दोनों फीचर फोन में यूज़र्स टीवी, मूवी, म्यूजिक, वीडियो और कई अन्य ऑनलाइन चीजों का मजा ले सकते हैं.

कीमत

कीमत

जियोफोन की कीमत फोन की हाईलाइट है. यह एकदम फ्री फोन है, हालांकि इसके लिए यूज़र्स को 1500 रुपए की सिक्योरिटी डिपाजिट करानी है, लेकिन तीन साल के बाद यह राशी आपको वापस मिल जाएगी.
जबकि भारत 1 की कीमत 2,200 रुपए है, इसमें कोई रिफंड नहीं है. जियोफोन की अपेक्षा यह कीमत अधिक है.

प्लांस

प्लांस

जियोफोन में अनलिमिटेड कॉल्स और 500एमबी 4जी डाटा हर दिया जाएगा, जो कि यूज़र्स 153 रुपए के रिचार्ज प्लान में पा सकते हैं. जबकि बीएसएनएल 97 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स और 3जी/4जी डाटा एक महीने के लिए देगा. इसी के साथ एक महीने के लिए रोमिंग भी फ्री मिलेगी. इसकी डाटा लिमिट 5जीबी की है.

 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax Bharat 1 vs Reliance JioPhone: Which 4G feature phone do you prefer. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X