माइक्रोमैक्‍स कैनवास 4 प्री बुक करने से पहले जरा इसे पढ़ लें

|

माइक्रोमैक्‍स इंडियन मोबाइल मार्केट में अब एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जिसमें बारे में हर कोई जानता है। मोइक्रोमैक्‍स ने हाल ही में अपने नए स्‍मार्टफोन कैनवास 4 की प्री बुकिंग शुरु कर है, आप सिर्फ 5000 रुपए देकर कैनवास 4 प्री बुक कर सकते हैं। कैनवास सीरीज का ये फोन सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4, एचटीसीवन, नोकिया ल्‍यूमिया 925 और एलजी गूगल नेक्‍सस 4 के मुकाबले बाजार में आ रहा है।

माइक्रोमैक्‍स ने अभी फोन की कीमत के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि फोन 23 से 25 हजार रुपए के बीच मार्केट में लांच किया जाएगा। लेकिन कैनवास 4 को प्री बुक करने कुछ बातों का ध्‍यान रखें जैसे

Micromax Canvas 4

Micromax Canvas 4

Micromax Canvas 4

Micromax Canvas 4

Micromax Canvas 4

Micromax Canvas 4

  1. कैनवास 4 स्‍मार्टफोन 5,000 रुपए में प्री बुक कर सकते है, बाकी पैसे फोन डिलीवरी होने के बाद आपको देने होंगे जिसमें से 5,000 रुपए कम हो जाएंगे यानी
  2. अगर फोन 25,000 रुपए में लांच होता है तो आपको 20,000 रुपए देने होंगे।
  3. फोन की कीमत 8 जुलाई 2013 को एनाउंस की जाएगी।
  4. कैनवास 4 प्री बुक करने के बाद यूजर को एक ईमेल मिलेगी जिसमें यूजर लॉगइन डीटेल दी गई होंगी।
  5. एकाउंट में लॉगइन करने के बाद यूजर अपना बैलेंस देख सकता है, अगर आप बाकी का एमाउंट पे नहीं करते हैं आपका आर्डर कैंसिल कर दिया जाएगा और
  6. आपको एमाउंट वॉपस एकाउंट में भेज दिया जाएगा।
  7. माइक्रोमैक्‍स कैनवास 4 को प्रीबुक करने वाले 10 लकी कस्‍टमर को दिल्‍ली में 8 जुलाई को होने वाले कैनवास 4 लांच में जाने का मौका मिलेगा जहां पर उन्‍हें
  8. बाकी के पैसे देने पर कैनवास 4 डिवाइस मिल जाएगी।

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 4 A210 में दिए गए लीक फीचर

  1. Display 5.0-inch IPS HD 720p display
  2. OS- Android v4.2 Jelly Bean
  3. Processor- Quad-core MediaTek(MT6589) processor with 1.2GHz
  4. RAM-1GB
  5. Storage capacity-16GB, comes with microSD slot for memory expansion
  6. Camera- Main: 13.0-megapixel camera
  7. Front- 5.0-megapixel camera
  8. Battery- 2000 mAh
  9. Dimensions- 8.9 mm thickness
  10. weight-145 g
  11. Price-around ₹16,000 to ₹19,000
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X