क्‍या कुछ ऐसा होगा माइक्रोमैक्‍स का आने वाला कैनवास 5

By Rahul
|

माइक्रोमैक्‍स भी टेक वल्‍ड की उन कंपनियों में शामिल हो चुकी है दो अपनी आने वाली डिवाइसों को लेकर पहले से ही चर्चा में रहती हैं। माइक्रोमैक्‍स ने कुछ समय पहले कैनवास 4 लांच करके बड़ी-बड़ी हैंडसेट कंपनियों के महंगे हैंडसेटों के मुहं पर ताला लगा दिया है। अब माइक्रोमैक्‍स के अगले कैनवास मॉडल पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं। जाहिर सी बात हैं माइक्रोमैक्‍स का अगला कैनवास मॉडल 5 होगा लेकिन कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

 

लेकिन फिर भी टेक वर्ल्‍ड में माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 की कांसेप्‍ट इमेज और उसके फीचरों को लेकर चर्चा हो रही है। अभी तक हमने आपको नोकिया, सैमसंग, एलजी, ब्‍लैकेबेरी और आईफोन की कई कांसेप्‍ट इमेज दिखाई, आज हम आपको माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 की कुछ कासेप्‍ट इमेज और कुछ फीचरों के बारे में बताएंगे। जैसा ही आप सभी जानते है हाल ही में एंड्रायड का नया ओएस किटकैट लांच हुआ है इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है नए माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 में किट कैट ओएस के साथ स्‍क्रीन में कई शॉटकटआइकॉन होंगे।

इसके साथ कैनवास 5 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन और 1.7 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर लगा होगा जो स्‍मार्टफोन का सबसे दमदार प्रोसेसर है। साथ में 2 जीबी रैम और पॉवर वीआर सीरीज 5 एक्‍सटी ग्राफिक सपोर्ट होगा। कैमरे पर नजर डालें तो कैनवास 5 में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा होगा, कैमरे में ऑटो फोकस, फेस और स्‍माईल डिटेक्‍शन और इमेज स्‍टेबलाइजेशन की सुविधा होगी।

आईए देखते है माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 की कुछ कांसेप्‍ट तस्‍वीरें

 Micromax canvas 5 concept images

Micromax canvas 5 concept images

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 कांसेप्‍ट इमेज

 Micromax canvas 5 concept images

Micromax canvas 5 concept images

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 कांसेप्‍ट इमेज

 Micromax canvas 5 concept images

Micromax canvas 5 concept images

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 कांसेप्‍ट इमेज

 Micromax canvas 5 concept images
 

Micromax canvas 5 concept images

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 कांसेप्‍ट इमेज

 Micromax canvas 5 concept images

Micromax canvas 5 concept images

माइक्रोमैक्‍स कैनवास 5 कांसेप्‍ट इमेज

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X