Micromax canvas infinity Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत 15,000 रु से कम

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

माइक्रोमैक्स ने इसी साल सितंबर में नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवास इंफिनिटी लॉन्च किया था, यह कंपनी का पहला बेज़ललेस स्मार्टफोन था। इस फोन का डिज़ाइन सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ से काफी मिलता है। अब माइक्रोमैक्स इस फोन का अपग्रेड वर्जन पेश कर रही है।

गैजेट्स नाउ की एक लीक इमेज से फोन की रिटेल पैकेजिंग सामने आई है। इस लीक इमेज से पता चलता है की यह फोन भी पहले आए कैनवास इनफिनिटी की तरह ही बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ आएगा।

Micromax canvas infinity Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत 15,000 रु से कम

iPhone X से ज्यादा OnePlus 5T की कीमत से लगेगा झटकाiPhone X से ज्यादा OnePlus 5T की कीमत से लगेगा झटका

माइक्रोमैक्स का पहले लॉन्च हुआ कैनवास इनफिनिटी स्मार्टफोन 9,999 रुपए में पेश किया गया था, जबकि नए प्रो वैरिएंट की कीमत 15,000 के आस-पास बताई जा रही है। यह फोन बेज़ल लेस डिस्प्ले के अलावा 5.7 इंच की IPS डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें फुल स्क्रीन रेजोल्यूशन है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।

इस फोन की रिटेल बॉक्स पैकेजिंग से एक और बात जो सामने आई है वो है फोन का कैमरा, कहा जा रहा है कि यह फोन डूअल सेल्फी कैमरा फोन के साथ आएगा। वहीं कई अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

फिलहाल इस फोन के बारे में और कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। हालांकि लीक्स और रुमर्स से उम्मीद की जा रही है कि फोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax canvas infinity pro to launch soon under rs 15,000. This is upgrade version of canvas infinity which was launched in august.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X