माइक्रोमैक्‍स लांच करेगा जल्‍द नया 5.5 इंच का नया स्‍मार्टफोन

|

श्‍याओमी के एमआई 3 की बिक्री को देखते हुए माइक्रोमैक्‍स की चिंता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिसके चलते माइक्रोमैक्‍स जल्‍द 5.5 इंच का नया किटकैट स्‍मार्टफोन बाजार में लांच कर सकता है। कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन वाले माइक्रोमैक्‍स एल में किटकैट ओएस के साथ ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

पढ़ें: सैमसंग का ड्युल सिम स्‍मार्टफोन लेना है तो यहां क्‍लिक करें

हम आपको बता दें अभी हाल ही में माइक्रोमैक्‍स ने कैनवास बीट नाम से 9999 रुपए में एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसे खासतौर से एयरसेल ऑफरों के साथ लांच किया गया है।

माइक्रोमैक्‍स लांच करेगा जल्‍द नया 5.5 इंच का नया स्‍मार्टफोन

माइक्रोमैक्‍स एल में दिए गए फीचर

माइक्रोमैक्‍स एल में 5.5 इंच की कैपेसिटिव आईपीएस टच स्‍क्रीन दी गई है जो 960 x 540 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 1.3 गीगाहर्ट मीडिया टेक क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी हुई है। एंड्रायड के 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करने वाले एल के कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो इसमे 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, लिड फ्लैश और 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा यानी सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

पढ़ें: प्रोजेक्‍टर वाली घड़ी जिसमें मेल भी चेक कर सकेंगे आप

अगर आप फोन के कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो एल में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर आपको मिलेंगे। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Exquisite rumors surrounding the upcoming Mi 3 rival from Micromax has been making rounds in the Indian tech community quite heavily, but in the meantime.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X