फनबुक P255: माइक्रोमैक्‍स का नया बजट फ्रेंडली टैबलेट

|

माइक्रोमैक्‍स ने काफी दिनों बाद फनबुक सीरीज में एक नया टैबलेट शामिल किया है। फनबुक P255 पॉपुलर ई कार्मस साइट इंफीबीम में 4,899 रुपए में उपलब्‍ध है। हाल ही में डोमों ने भी अपना कम कीमत का टैबलेट भारतीय बाजार में उतारा था इसके अलावा कार्बन, इंटेक्‍स और एचसीएल के टैबलेट बाजार में पहले से मौजूद हैं। ऐसे में माइक्रोमैक्‍स पी 255 में दी गई कुछ खूबियां इसे अपनी रेंज का बेहतर टैबलेट बनाती हैं।

फनबुक  P255: माइक्रोमैक्‍स का नया बजट फ्रेंडली टैबलेट

माइक्रोमैक्‍स पी 255 में 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। टैब में एंड्रायड का 4.0.4 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस दिया गया है जो 1.2 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए8 प्रोसेसर की मदद से फास्‍ट प्रोसेसिंग पावर देता है साथ में 512 एमबी रैम इनबिल्‍ड है। देखने में पी 255 कोफी स्‍लिम लगता है इसमें ब्‍लैक कलर की क्‍लासी फिनिशिंग दी गई है। टैबलेट में दो कैमरे दिए गए हैं पहला 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और दूसरा 0.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा जो वीडियो कॉल करने में मदद करता है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो पी 255 में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

फनबुक  P255: माइक्रोमैक्‍स का नया बजट फ्रेंडली टैबलेट

जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो पी 255 में 3जी, वाईफाई, वाईफाई हॉट स्‍पॉट, यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मौजूद है यूजर 3जी डॉगल की मदद से टैब में इंटरनेट सर्फिंग कर सकता है। टैब में दी गई 2600 एमएएच लीथियम पॉवर बैटरी 150 घंटे का टॉक टाइम और 4 घंटे का इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम देती है।

0.3 MP Secondary Camera
Wi-Fi Enabled
Android v4.0.4 (Ice Cream Sandwich) OS
2 MP Primary Camera
1.2 GHz Cortex-A8 Processor
7-inch Capacitive Touchscreen
Expandable Storage Capacity of 32 GB
कीमत- 4,899 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X