मिड रेंज स्मार्टफोन से भी कम है माईक्रोमैक्‍स लैपटॉप की कीमत!

By Aditi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखते हुए अपने प्रोडक्‍ड को मार्केट में उतारने वाली माईक्रोमैक्‍स कम्‍पनी ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है। मात्र 10,499 रूपए में माईक्रोमैक्‍स ने एंट्री-लैवल लैपटॉप को मार्केट में लांच किया। इस लैपटॉप में हर वो चीज़ है जो साधारण यूजर को चाहिए होती हैं।

महंगा हो या सस्ता हर स्मार्टफोन में हैं ये 6 हिडन फीचर्स!महंगा हो या सस्ता हर स्मार्टफोन में हैं ये 6 हिडन फीचर्स!

टेक एक्‍सपर्ट का ऐसा मानना है कि इस लैपटॉप के मार्केट में आने से लो-लेवल यूजर को काफी राहत मिलेगी। इस लैपटॉप को माईक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर बनाया गया है, इसलिए क्‍वालिटी इश्‍यू का सवाल ही नहीं उठता है। आइए जानते हैं L1160 लैपटॉप के खास फीचर्स:

व्हाट्सएप कॉलिंग करते हैं तो ये खबर है आपके लिए!व्हाट्सएप कॉलिंग करते हैं तो ये खबर है आपके लिए!

#1

#1

माईक्रोमैक्‍स कैनवास लैपबुक L1160 का स्‍क्रीन साइज, 11.6 इंच है जो नॉन-डिटेचबल डिस्‍पले है जिसमें 1366x768 पिक्‍सल रिज्‍यूलेशन दिया गया है।

#2

#2

माईक्रोमैक्‍स कैनवास लैपबुक L1160, विंडो 10 पर रन करता है।

#3

#3

माईक्रोमैक्‍स कैनवास लैपबुक L1160 का प्रोसेसर, एटम का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर है जोकि 1.83 गीगाहर्ट्ज से रन करता है।

#4

#4

माईक्रोमैक्‍स के इस लैपबुक में 2 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही यूजर को 32 जीबी की फ्लैश मेमोरी का स्‍टोरेज मिलेगा। अगर यूजर चाहें तो 64 जीबी तक माईक्रोएसडी कार्ड की मदद से किया जा सकता है।

#5

#5

सस्‍ता होने के बावजूद भी इस लैपबुक में दो यूएसबी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट दिया गया है।

#6

#6

इस लैपटॉप में वाई-फाई और ब्‍लूटूथ सुविधा दी गई है, जोकि हर यूजर के लिए बेहद उपयोगी होती है।

#7

#7

इस लैपटॉप का वजन 1.13 किलो है जो छोटा होने के बावजूद भी काफी कम वजन वाला है। इसमें लगने वाली बैटरी, 4,100 एमएएच की है।

#8

#8

इस लैपटॉप का लुक अच्‍छा है। अमेजन.कॉम पर यह लैपबुक, 4 मई से उपलब्‍ध है जिसके यूजर कुछ ही स्‍टेप में खरीद सकते हैं।

#9

#9

माईक्रोमैक्‍स, तकनीकी के क्षेत्र में अपनी रणनीतियों पर खास ध्‍यान दे रहा है और मेक इन इंडिया को ध्‍यान में रख रहा है।

#10

#10

कीमत के हिसाब से इस लैपटॉप में काफी अच्‍छे फीचर्स हैं। इस लैपटॉप को रूटीन यूजर को ध्‍यान में नहीं बल्कि मिडिल क्‍लास यूजर को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है, ताकि हर किसी की पहुँच में लैपटॉप आ जाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
micromax has a laptop cheaper than a mid range smartphone. It is worth rupees 10,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X