Micromax In 1 हुआ लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और इसके कई खास फीचर्स

|

Micromax In 1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के लिए पिछले काफी दिनों से चर्चाएं की जा रही थी। आज आखिरकार माइक्रोमैक्स कंपनी ने अपनी दूसरी पारी में एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है लेकिन इसमें कई ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूज़र्स काफी प्रभावित होंगे।

Micromax In 1 हुआ लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और इसके कई खास फीचर्स

इस फोन की डिस्प्ले

Micromax In 1 में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले एंड्रॉयड 11 अपडेट के साथ आती है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 तय किया है जबकि स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4 है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी ने इस फोन में दो रैम वेरिएंट दिया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन को एक्सटर्नल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

Micromax In 1 के पिछले हिस्से में कंपनी ने तीन कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है।

इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में एक खास फीचर है, जिसका नाम L1 Widevine सपोर्ट है। इसकी वजह से आप इस फोन में नेटफिलिक्स, प्राइम वीडियो जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वीडियो को एचजी में प्ले करके देख सकते हैं।

बैटरी, कीमत और बिक्री

इसके अलावा भी इस फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, 4जी, डुअल वीओएलटीई, डुअल-वीओवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल किया है। इस फोन के सेंसर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर समेत कई सेंसर्स भी शामिल किए हैं।

Micromax In 1 में कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसकी कीमत 10,499 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है। इस फोन को ब्लू और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के पिछले हिस्से में एक X पैटर्न दिया गया है, जो ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। इस फोन की बिक्री 26 मार्च से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स पर शुरू होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax In 1 has been launched in India today. Discussions were being done for this phone for the last several days. Today finally Micromax company has launched another new smartphone in its second innings. It is being said about this smartphone that it is a budget friendly smartphone but there are many such special features in it, which will affect the users a lot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X