Micromax In 1b: एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ 1 दिसंबर को बिक्री के लिए होगा पेश

|

Micromax In 1b एक नया मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है, जिसे अभी तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस फोन के बारे में अब ख़बर आ रही है कि ये फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर आधारित होगा। आपको बता दें कि एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) एंड्रॉयड 10 का एक लाइट वर्ज़न है। हालांकि कहा जा रहा है कि Micromax In 1b के बेस वेरिएंट में ही इस एंड्रॉयड 10 का लाइट वर्ज़न यूज़ किया जाएगा।

एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन)

एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन)

अब कहा जा रहा है कि Micromax In 1b के बेस वेरिएंट इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के आने के बाद इस फोन काफी सुधार आएगा। आपको बता दें कि हम इस ख़बर की पुष्टि गैजेट्स 360 के अनुसार कर रहे हैं। Micromax In 1b का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने 26 नवंबर को बिक्री करने के लिए पेश किया था लेकिन किसी कारण वश फोन की बिक्री को स्थगित करना पड़ा। अब इस फोन की बिक्री 1 दिसंबर को होगी।

1 दिसंबर को बिकेगा फोन

1 दिसंबर को बिकेगा फोन

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फोन की पहली सेल को लॉजिस्टिक की वजह से कैंसल कर दिया गया है। अब इस फोन की बिक्री की तारीख 1 दिसंबर को तय की गई है। अगर आप भारत की इस स्मार्टफोन कंपनी के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 4 दिन का इंतजार और करना पड़ेगा, उसके बाद आप इस फोन को खरीद पाएंगे।

इस फोन की स्पेसिफिकेशंस

इस फोन की स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में कंपनी ने 6.52 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। इस फोन में कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाला डिजाइन दिया है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 2 जीबी और 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट होगा।

कैमरा सेटअप और बैटरी

कैमरा सेटअप और बैटरी

पहला कैमरा:- 13 मेगापिक्सल
दूसरा कैमरा:- 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
स्टोरेज : 32 जीबी और 64 जीबी
बैटरी: 5000 एमएएच (10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ)
कनेक्टिविटी: 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

इस फोन की कीमत

इस फोन की कीमत

इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax In 1b is a new Made in India smartphone, which has not yet been made available for sale. There is news about this phone now that this phone will be based on Google's Android 10 (Go Edition). Let us know that Android 10 (Go Edition) is a light version of Android 10. However, it is being said that the light version of this Android 10 will be used only in the base variant of Micromax In 1b.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X