Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछ

|

भारत की स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स कंपनी काफी समय से अपने कुछ स्मार्टफोन पर काम कर रही थी। बता दें, कुछ समय पहले कंपनी ने अपने Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी ने अपना नया #iOne स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछ

Micromax #iOne स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे 5.45-inch HD+ IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। कंपनी का यह स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। Micromax #iOne स्मार्टफोन को UniSOC's SC9863 Octa-core chipset के साथ पेश किया गया है।

स्टोरेज के मामले में यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज के साथ आता है, हालांकि फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने अपने #iOne हैंडसेट के फ्रंट और रियर में सिंगल कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 6 vs OnePlus 7: जानिए 6 से 7 तक आने के लिए कंपनी ने कितना बदलाव कियायह भी पढ़ें:- OnePlus 6 vs OnePlus 7: जानिए 6 से 7 तक आने के लिए कंपनी ने कितना बदलाव किया

वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसी के साथ बैक पर भी 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फीचर्स की बात करें तो दोनों कैमरों में Time-Lapse और Slow-Motion समेत 9 मोड्स को पेश किया गया है। बता दें, हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर ऑपरेट होता है।

यह भी पढ़ें:- Omar Khayyam को 971वें जन्मदिन पर गूगल ने किया याद, जानिए इनका इतिहासयह भी पढ़ें:- Omar Khayyam को 971वें जन्मदिन पर गूगल ने किया याद, जानिए इनका इतिहास

वहीं फोन में 2200mAh की बैटरी दी गई है। Micromax Informatics Strategy Head, Sunil Joon ने कहा कि यूजर्स इस स्मार्टफोन में गेम को बिना किसी परेशानी के खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत में अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में लोगों को फोन देना चाहते हैं और यह हमारी उसी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। हम आगे भी लोगों को अफोर्डेबल कीमत में स्मार्टफोन बेचते रहेंगे।कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मात्र 4,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
India's smartphone maker Micromax has been working on some of its smartphones for a long time. Let me tell you, some time ago, the company launched its Infinity N11 and Infinity N12 smartphone with MediaTek Helio P22. After that, the company has now launched its new #iOne smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X