माइक्रोमैक्‍स ने लांच किया ए 34 एंड्रायड 2.3 स्‍मार्टफोन

|

माइक्रोमैक्‍स ने बजट स्‍मार्टफोन यूजरों को टार्गेट करते हुए नया एं34 एंड्रायड 2.3 स्‍मार्टफोन लांच किया है। माइक्रोमैक्‍स ने नया हैंडसेट 4399 रुपए में लांच किया है। फोन में 3.95 इंच की एचवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 320x480 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का भार 85 ग्राम है, जिससे इसे कैरी करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती।

कम कीमत के साथ माइक्रोमैक्‍स ने इसमें ड्युल सिम सपोर्ट के साथ 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और फ्लैश ऑप्‍शन दिया है, कैमरा में मल्‍टीशॉट, नाइटमोड, 8एक्‍स जूम और 7 एक्‍स ब्राइट कंट्रोल ऑप्‍शन का प्रयोग कर सकते हैं। माइक्रोमैक्‍स के अनुसार फोन में 1350 एमएएच बैटरी दी गई है 4 घंटे का टॉक टाइम और 120 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कई यूजरों को हो सकता है माइक्रोमैक्‍स में दिए गए ओएस से निराशा हो क्‍योंकि जहां एक ओंर एंड्रायड का 4.3 जैली बीन ओएस लांच होने वाला है वहीं दूसरी ओंर फोन में एंड्रायड का पुराना 2.3 जिंजरब्रेड ओएस दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 165 एमबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो हैंडसेट में वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, ऐज और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है साथ में एफएम रेडियो, जी सेंसर और लाइट सेंसर जैसे फीचर भी मौजूद हैं।

Micromax A34 look

Micromax A34 look

फोन में 3.95 इंच की स्‍क्रीन दी गई है।

Micromax A34 look

Micromax A34 look

कैसा दिखता है माइक्रोमैक्‍स ए 34

Micromax A34 look

Micromax A34 look

कैसा दिखता है माइक्रोमैक्‍स ए 34

Micromax A34 look

Micromax A34 look

कैसा दिखता है माइक्रोमैक्‍स ए 34

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X