Micromax ने 2 स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

|

इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स काफी लोगों का लोकप्रिय ब्रांड है। जिसकी खास वजह इसका बजट फ्रेंडली होना है। जिसके चलते लोग काफी सारे फीचर्स के साथ एक अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने में सक्षम है। बता दें, माइक्रोमैक्स कंपनी ने काफी समय से अपना कोई भी स्मार्टफोन बाजार में नहीं उतारा था, लेकिन अब कंपनी अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने बताया था कि वह दिवाली के आस-पास अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Micromax ने 2 स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

बता दें, माइक्रोमैक्स ने एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के चलते Micromax Bharat 5 Infinity Edition और Micromax Bharat 4 Diwali Edition को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन काफी किफायती है। जो 5,899 रुपये और 4,249 रुपये की कीमत के साथ आते हैं। Micromax Bharat 5 को ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं Micromax Bharat 4 Diwali Edition स्मार्टफोन को 3 नवबंर को बाजार में उतारा जाएगा।

लॉन्च किए गए दोनों स्मार्टफोन Android Oreo Go Edition पर चलेंगे। दोनों स्मार्टफोन 4 जी वोल्ट सिम को सपोर्ट करते हैं। बता दें लॉन्च ऑफर के साथ ग्राहकों को 25 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को 198 और 299 रुपये के 5 रिचार्ज पर 5 जीबी डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है।

क्या है खास माइक्रोमैक्स के दोनों स्मार्टफोन में

सबसे पहले बात करते हैं, Micromax Bharat 5 Infinity Edition स्मार्टफोन की। बता दें, फोन में 18:9 फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट का इस्तेमाल करके 32 जीबी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात की जाए तो फोन में 5 मैगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पर 5 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। वहीं पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Micromax Bharat 4 Diwali Edition स्मार्टफोन की बात करें तो, फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जो 1 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन पर 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Micromax Bharat 4 Diwali Edition स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो नॉन-हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।

लॉन्च के बारें में बात करते हुए माइक्रोमैक्स इन्फोर्मेटिक्स लिमिटेड के को-फाउंडर, विकास जैन ने बताया कि भारत में फेस्टिव सीजन का काफी इंतजार किया जाता है। इसी मौके पर ग्राहक अच्छी सर्विस और प्रोडक्ट्स को खोजते हैं। देश भर त्यौहार का बुखार है, इसलिए हमने सोचा कि हमारे नए स्मार्टफोन हमारे उपभोक्ताओं के आनंद को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने से भी काफी उत्साहित हैं। जिसे हम अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सर्विस दे सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax has launched Micromax Bharat 5 Infinity Edition and Micromax Bharat 4 Diwali Edition due to the Android Go smartphone. Both smartphones are quite affordable. Those who come with a price of Rs 5,899 and Rs 4,249. Customers can purchase Micromax Bharat 5 from the offline retail store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X