माइक्रोमैक्‍स पहुंचा रशिया लांच किए दो स्‍मार्टफोन

|

जहां दूसरे घरेलू ब्रांड देश में ही अपनी पकड़ मजबूत करने जद्दोजहत में जुटे हुए हैं वहीं माइक्रोमैक्‍स ग्‍लोबल मार्केट का रुख कर चुका है, माइक्रोमैक्‍स ने रशिया में कैनवास सीरीज के तहत दो स्‍मार्टफोन लांच किए हैं। इससे पहले कंपनी ग्‍लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए हॉलिवुड एक्‍टर जैकमैन को अपना ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बना चुकी है।

 

पढ़ें: 2014 में खरीदिए ये 10 बेस्‍ट क्‍वॉड कोर एंड्रायड स्‍मार्टफोन

 

कंपनी ने रशिया की कंपनी वीवीपी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है जिससे रशिया में कंपनी अपने प्रोडेक्‍ट को लोकप्रिय बना पाएगी। कंपनी का कहना है वो 2014 के आखिरी तक रशिया के टॉप 1 ब्रांड में अपनी जगह बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी देश में 60 से अधिक सर्विस सेंटर भी खोलेगी।

पढ़ें: नोकिया के फैन हैं तो देखिए ये 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन

माइक्रोमैक्‍स पहुंचा रशिया लांच किए दो स्‍मार्टफोन

रशिया में लांच किए गए कैनवास सोशल और कैनवास बीट में दिए गए फीचर

कैनवास बीट Beat A114R
5.0 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन 960x540 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
ब्रॉडकॉम क्‍वॉडकोर प्रोसेस 1.2 गीगाहर्ट चिप
1 जीबी रैम
4 जीबी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल ऑप्‍शन मैमोरी
8.0 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा साथ में फ्लैश सपोर्ट, 2.0 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
1900 एमएएच, टॉक टाइम: 5 घंटे 150 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम
3जी
ड्युल सिम स्‍लॉट, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

पढ़ें: नोकिया के 10 फोन जिन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है

कैनवास सोशल
4.5 इंच की FWVGA स्‍क्रीन 480x854 पिक्‍सल आईपीएस स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
ब्रॉडकॉम क्‍वॉडकोर प्रोसेस 1.2 गीगाहर्ट
512एमबी रैम
4 जीबी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल ऑप्‍शन
8.0 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा साथ में फ्लैश सपोर्ट, फ्रंट कैमरा नदारद
1800 एमएएच, टॉक टाइम: 5 घंटे 150 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम
ड्युल सिम स्‍लॉट, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X