दुनिया की टॉप टेन स्मार्टफोन कंपनियों में भारत की माइक्रोमैक्स भी शामिल

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

माइक्रोमैक्स ने टेक दुनिया में खुद को साबित किया है। भारत में माइक्रोमैक्स अपनी मजबूत दावेदारी पेश करता है। टेक्नोलॉजी रिसर्च फर्म गार्टनर की ओर से पेश एक नई रिपोर्ट में माइक्रोमैक्स दुनिया की टॉप टेन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शामिल हो गयी है। कंपनी की ओर से पेश कैनवास रेंज व बजट स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है।

देखिए कैसे i-Phone को टक्कर दे रहा है ऑनर 7 का कैमरा..!देखिए कैसे i-Phone को टक्कर दे रहा है ऑनर 7 का कैमरा..!

दुनिया की टॉप टेन स्मार्टफोन कंपनियों में भारत की माइक्रोमैक्स भी शामिल

गार्टनर की ओर से पेश हुई रिपोर्ट के अनुसार इस साल जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी ने 12.16 मिलियन यूनिट की सेल की है जबकि पिछले साल इस समय तक कंपनी ने केवल 5.6 मिलियन यूनिट सेल की थी। यह पिछले साल के मुकाबले दो गुना से भी अधिक है।

पहली नजर में भा जाएंगे ये कूल गैजेट्स..!!पहली नजर में भा जाएंगे ये कूल गैजेट्स..!!

वहीं सैमसंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। सैमसंग इस बार भी नंबर वन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनी हुई है। सैमसंग ने इस बार 102 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट बेचीं हैं। जबकि एपल ने इस क्वार्टर तक 46 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट बेचीं हैं।

दुनिया की टॉप टेन स्मार्टफोन कंपनियों में भारत की माइक्रोमैक्स भी शामिल

गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 स्मार्टफोन निर्माताओं की लिस्ट में माइक्रोमैक्स, सैमसंग और एपल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट, हुआवई, एलजी, लेनोवो और शाओमी शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax in top ten smartphone companies of the world. This is according the report of Technology firm Gartner. According to the report samsung is still leading.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X