माइक्रोसॉफ्ट ने उतारा नोकिया 130 फोन, जिसे हर कोई खरीद सकता है

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने भले ही नोकिया का ब्रांड नेम हटा दिया हो लेकिन नोकिया के फोन अपने नाम की वजह से आज भी भारतीय उपभोक्‍ताओं के बीच पॉपुलर हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे ज्‍यादाबिकने वाली फोन रेंज के अंदर नोकिया का 130 फीचर फोन लांच कर दिया है। नोकिया 130 को 1649 रुपए में उतारा गया है। लेकिन ये सिंपल फीचर फोन नहीं है माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें वीडियो प्‍लेयर के साथ म्‍यूजिक प्‍लेयर का फीचर भी दिया गया है जो 46 घंटों का प्‍लेबैक टाइम और 36 दिनों का स्‍टैंडबाय टाइम देता हैं। इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो नोकिया 130

में एफएम रेडियो और यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इसे दूसरे फीचर फोन से अलग बनाता है यानी आप इसे यूएसबी केबल से भी चार्ज कर सकते हैं।फोन में 1.8 इंच की कलर स्‍क्रीन दी गई है साथ ही यूजर इसमें 6,000 गाने सेव कर सकता है इसके लिए नोकिया 130 में 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड आप लगा सकते हैं। इतना ही नहीं फोन में यूएसबी कनेक्‍टीविटी और ब्‍लूटूथ से लैस स्‍लैम फीचर दिया गया है।

Video on the go

Video on the go

नोकिया 130 के दाम भले ही कम हो लेकिन इसमें वीडियो के साथ 32 जीबी तक का मैमोरी सपोर्ट दिया गया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

Press play for more than a day

Press play for more than a day

नोकिया 130 में 46 घंटों का प्‍लेबैक टाइम दिया गया है साथ ही इसमें 6,000 गाने सेव किए जा सकते हैं। 

A faster way to share
 

A faster way to share

नोकिया 130 में आप ज्‍यादा बेहतर तरीके से वीडियो और मैसेज शेयर कर सकते हैं इसके लिए इसमें ब्‍लूटूथ स्‍लैम फीचर दिया गया है। इसके अलावा यूएसबी केबल सपोर्ट भी है जिससे आप पीसी में डेटा आसानी से कॉपी कर सकते हैं। 

Built to last, ready for action

Built to last, ready for action

फोन में कैलकुलेटर, कैलेंडर के अलावा फ्लैश लाइट दी गई है जो लाइट जाने के बाद आपके काफी काम आ सकती है। 

Price

Price

माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 130 को 1649 रुपए में उतारा है जो इसके फीचरों के हिसाब से वाजिब दाम कहा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft Devices has launched the Nokia 130 at a price of Rs 1649 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X