वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी बदला Gun Emoji, लेकिन क्यों?

|

वॉट्सएप, फेसबुक, ऐपल और गूगल के बाद आखिरकार माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने प्लेटफॉर्म से गन का इमोजी हटा लिया है। साल 2015 में सबसे पहले टेक्नोलॉजी दिग्गज ऐपल को अपने इमोजी में गन का इमोजी बदलने के लिए कहा गया था, जिसके बाद ऐपल ने इसे बदल दिया।

 

उसके बाद से ही लगभग सभी कंपनियों पर इसका असर देखने को मिला और लगभग सभी रियल गन वाले इमोजी की जगह टॉय गन ने ले ली। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप जब लॉन्च किया गया था, तब यहां ओरिजनल गन का इमोजी मौजूद था, लेकिन कंपनी ने इसे बदलते हुए अपडेट के बाद टॉय गन कर दिया है।

 
वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी बदला Gun Emoji, लेकिन क्यों?

पिछले साल साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग और ट्विटर ने भी अपने प्लेटफॉर्म से गन के आइकन को चेंज कर दिया था, जिसके बाद गूगल, सोशल नेटवर्किंद साइट फेसबुक और अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसे बदल दिया है।

ऐपल, सैमसंग और ट्विटर ने एक्चुअल गन की तरह दिखने वाले इमोजी को हटाकर ग्रीन टॉय गन इमोजी दिया है। वॉट्सएप पर भी ऑरिजनल गन की जगह ग्रीन टॉय गन मौजूद है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने जब ये बदलान किया तो यूजर्स को इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके दी। कंपनी ने ट्वीट में लिखा कि फीडबैक मिलने के बाद हम अपने इमोजी को डेवलप करने की प्रक्रिया में हैं।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के इमोजी सेट में इस समय सबसे कम हथियार वाले इमोजी शामिल हैं।

साल 2015 में Disarm the iPhone नाम का एक कैंपेन चला था, जिसमें ऐपल पर अपने प्लेटफॉर्म से गन वाला इमोजी हटाने के लिए दवाब बनाया था। इसके पीछे कंपनी का मकसद यूएस में हथियारों की बिक्री को रोकना था।

ऐपल ने इस बात को पूरी तरह न मानते हुए इमोजी को हटाया नहीं और उसे थोड़ा मोडिफाइ कर दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft Finally removes Its Gun Emoji and used Twitter to show a preview of the new icon. “We are in the process of developing our emoji to reflect our values and the feedback we receive,” the company says.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X