माइक्रोसॉफ्ट ने स्‍मार्टफोन की रेस में उतारा लूमिया 530

|

कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने इतिहास में पहली बार 18 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी जिसमें 12,000 कर्मचारी केवल नोकिया के ही थे इससे बाजार में क्‍यास लगाए जा रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट नोकिया मोबाइल बंद करना चाहती है। लेकिन इन सब अफवाहों के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 530 स्‍मार्टफोन बाजार में लांच किया है। भारत में टेक्‍स और दूसरे ड्यूटी चार्ज लगाने के बाद नोकिया 520 स्‍मार्टफोन 6,869 रुपए के आसापास मिल सकता है। स्‍मार्टफोन को सिंगल और ड्युल सिम दो वर्जन में लांच किया है जो अगस्‍थ के पहले हफ्ते से मिलना शुरु हो जाएगा।

520 में कई ऐसे फीचर नदारद है जो आपको दूसरे स्‍मार्टफोन में आराम से मिल जाएंगे। जैसे इसमें फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है साथ ही कम रैम और धीमी प्रोसेसर स्‍पीड इसका एक माइनस प्‍वाइंट है। वहीं 520 से इसका मुकाबले करें तो ये साइज़ में थोड़ा ज्‍यादा बड़ा है।

लूमिया 520 में दिए गए फीचर

1- 4 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन
2- 854 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
3- स्‍नैपड्रैगन 200 क्‍वॉड कोर चिपसेट
4- 1.2 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए 7 प्रोसेसर
5- एड्रीनो 302 जीपीयू
6- 512 एमबी रैम
7- विंडो 8.1 ओएस
8- 4 जीबी इंटरनल मैमोरी
9- माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
10- 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
11- 4.0 ब्‍लूटूथ, 2जी, 3जी
12- 1430 एमएएच बैटरी

1

1

4 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन
854 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

2

2

स्‍नैपड्रैगन 200 क्‍वॉड कोर चिपसेट
1.2 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए 7 प्रोसेसर

1

1

एड्रीनो 302 जीपीयू
512 एमबी रैम

4
 

4

विंडो 8.1 ओएस
4 जीबी इंटरनल मैमोरी

5

5

माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा

6

6

4.0 ब्‍लूटूथ, 2जी, 3जी
1430 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft-owned Nokia has today launched its yet another low-cost Windows Phone device called the Lumia 530. The estimated retail price of the device is 85 Euro, which translates to around Rs 6,869 in Indian currency before taxes and subsidies.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X