माइक्रोसॉफ्ट का पहला बिना नोकिया ब्रांड वाला लूमिया 535 हुआ लांच

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्रांड नेम का पहला लूमिया स्‍मार्टफोन 525 लांच कर दिया है। इससे पहले क्‍यास लगाए जा रहे थे कि नोकिया 11 नवंबर को लूमिया 525 लांच कर सकता है। 525 लांच होने के साथ अब माइक्रोसॉफ्ट के पहले फैबलेट को लेकर चर्चा काफी बढ़ चुकी है। लूमिया 525 में ड्युल सिम की स्‍पोर्ट 5 इंच ग्‍लॉसी प्‍लास्‍टिक कवर दिया गया है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट का लोगो लगा हुआ है। फोन का भार 146 ग्राम है, साथ ही स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन दिया गया है।

पढ़ें: कैमरा लेने ला रहे हैं तो ये रहे 10 बेस्‍ट डीएसएलआर कैमरा

इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो लूमिया 525 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर सीपीयू स्‍नैपड्रैगन 200 चिपसेट लगी हुई है। फोन की इंटरनल 8 जीबी मैमोरी को कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

पढ़ें: सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना है तो ये हैं दुनिया के बेस्‍ट कॉलेज

माइक्रोसॉफ्ट का पहला बिना नोकिया ब्रांड वाला लूमिया 535 हुआ लांच

कैमरा
लूमिया 525 में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और बेक दोनों कैमरा दिए गए हैं, मेन कैमरा के नीचे लिड फ्लैश लाइट लगी हुई है। सेकेंडरी 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लोगों को अपनी ओंर खींचेगा क्‍योंकि इस रेंज स्‍मार्टफोन में आपको 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा शायद न मिले।

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार लूमिया 525 में दी गई 1900 एमएएच की बैटरी 2 जी में 23 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है जबकि इसमें 11 घंटो का टॉक टाइम मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Well, the wait is finally over as Microsoft officially launched the Lumia 535 just moments ago. The low-end Windows Phone isn't different from the Nokia devices that launched previously, but it's the first handset to sport "Microsoft Lumia" branding. From now on, all future Lumia devices will launch with Microsoft branding.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X