क्‍या माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो स्‍मार्टफोन टक्‍कर दे पाएगा एंड्रायड फोन को

By Rahul
|

लूमिया 535 स्‍मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट का पहला स्‍मार्टफोन है जिसे भारत में लांच किया गया है वो भी 10,000 रुपए के अंदर, भारत जैसे स्‍मार्टफोन बाजारों में 10,000 रुपए की रेंज सबसे ज्‍यादा पसंद की जाती है, वहीं माइक्रोसॉफ्ट अपने लूमिया फोन के जरिए इस रेंज में अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है हालाकि इससे पहले नोकिया भी लूमिया सीरीज को एंड्रायड के बराबर लाने की पुरजोर कोशिश कर चुका है। लूमिया 535 से माइक्रोसॉफ्ट को काफी उम्‍मीदें हैं।

क्‍या माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो स्‍मार्टफोन टक्‍कर दे पाएगा एंड्रायड फोन को

फोन के फीचरों पर नजर डालें तो लूमिया 535 में 5 मेगापिक्‍सल का मेन और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यानी आप सेल्‍फी में उसी क्‍वालिटी की ले सकते हैं जिस क्‍वालिटी की मेन फोटो। 5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन 960×540 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है जिसमें 220 पिक्‍सल पर इंच क्‍वालिटी दी गई है। पॉवर के लिए 1.2 गीगाहर्ट का स्‍नैपड्रैगन 200 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी हुई है।

फोन में दी गई 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं साथ में 15 जीबी का फ्री वन ड्राइव स्‍टोरेज भी दिया जा रहा है। कनेक्‍टीविटी के लिए यूजर को ड्युल सिम स्‍लॉट, 3जी सपोर्ट, वाईफाई, ब्‍लूटूथ जैसे फीचर मिलेंगे। विंडो 8.1 ओएस पर रन करने वाले लूमिया 535 में लगी 1,905 एमएएच की बैटरी 11 घंटे का टॉक टाइम और स्‍टैंडबॉय मोड में 23 दिनों का बैटरी बैकप देती है।

इन सभी फीचरों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 535 खरीदने पर 500 एमबी का फ्री वोडाफोन डेटा दे रहा है जिसकी वैलेडिटी 2 महिनों तक होगी, साथ में जबांग डॉट कॉम के 6000 रुपए वॉउचर भी भी मिलेगी जिसे 3 महिने तक प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft has today launched the Lumia 535 in India. The first ever non-Nokia Lumia smartphone is priced at Rs 9,199 and will be available from November 28 onwards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X