दुनियाभर में लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016, जानिए टॉप 10 नए फीचर्स

By Agrahi
|

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑफिस 2016 वर्जन को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। यह क्लाउड-बेस्ड सब्स्क्रिप्शन सर्विस ऑफिस 365 का लेटेस्ट एडिशन है।
इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विंडोज से लेकर वर्ड, पावरप्वाइंट, एक्सेल और आउटलुक के लिए ऑफिस 2016 में डेस्कटॉप ऐप्स के नए वर्जन हैं। ऑफिस 365 सब्सक्राइबर्स ऑफिस 2016 ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स उनके सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है। माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो ऑफिस 2016 यूजर्स के लिए ये बिल्कुल नया अनुभव होगा। उनको इसमें बहुत कुछ नया मिलेगा।

<strong>इन 5 तरीकों से recover करें pendrive से डिलीट हुआ डाटा</strong>इन 5 तरीकों से recover करें pendrive से डिलीट हुआ डाटा

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा कि ऑफिस 2016 यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा। यह ऑफिस इस्तेमाल की दिशा में अगला कदम है। नए ऑफिस ऐप्स 40 भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके सिस्टम में विंडोज 7 या उससे ज्यादा का वर्जन होना जरूरी है।

ये हैं ऑफिस 2016 के 10 नए और बेहतर फीचर्स-

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑफिस 2016 में एक नया फीचर को-ऑथरिंग दिया है। यह वर्ड और पॉवर पॉइंट जैसा एप्लीकेशन है। इसमें एक ही समय पर एक से ज्यादा लोग काम कर सजते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

स्वे एक नया टूल है जो यूज़र्स को स्टाइलिश प्रेजेंटेशन बनाने में मदद करता है। यह टूल प्रेजेंटेशन को काफी कम समय में तैयार कर सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

ऑफिस 2016 में कई तरह की नई थीम्स दी आगी हैं जिसमें डार्क ग्रे, लाइट आदि थीम्स शामिल हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा पहले वर्जन में प्रयोग किए गए clippy का स्मार्ट वर्जन है। यह वर्ड, पॉवर पॉइंट, एक्सेल आदि में उपलब्ध होगा और यूज़र्स के सवालों का जवाब देगा।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

अब वर्ड, पावरपॉइन्ट, एक्सेल और आउटलुक पर स्मार्ट लुकअप फीचर के जरिये आप किसी भी शब्द के बारे में वेब से पूरी जानकारी निकाल सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

इस फीचर से माइक्रोसॉफ्ट आपके महत्वपूर्ण मेल को अलग कर देगा और बाकी के मेल को एक दुसरे फोल्डर में सेव करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

आप और आपके साथी एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट को दूर बैठकर एक ही बार में एडिट कर पाएंगे। इसके लिए न तो आपको डॉक्युमेंट सेव करना होगा और न ही ई-मेल से शेयर करने की जरूरत होगी। ऑफिस 2016 के साथ आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और आउटलुक से सीधे स्काइप कॉल में जा सकते हैं। आपको विडियो कॉल करने के लिए दूसरे ऐप पर नहीं जाना पड़ेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

प्लानर से ग्रुप टास्क्स का एक डैशबोर्ड बनाया जा सकता है। मैनेजर प्रॉजेक्ट असाइन कर सकते हैं, प्रॉग्रेस ट्रैक कर सकते हैं और डैशबोर्ड से ही जिम्मेदारियां दोबारा बांट सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

ऑफिस 2016 विंडोज 10 को सपोर्ट करता है। विंडोज 10 के कई फीचर ऑफिस 2016 के साथ काफी अच्छा काम करते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 फीचर्स

इस ऐप के जरिये आप इंटरैक्टिव टु-डू लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं जिसे फैमिली, फ्रेंड्स और को-वर्कर्स के साथ शेयर किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
microsoft office 2016 launched world wide. this new office 2016 has so many new features which will make users work easy. It is a latest edition of cloud based subscription service office 365.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X