माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया 8.1 फ्री अपडेट, जानिए इसमें दिए गए फीचरों के बारे में

|

माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडोज 8.1 अपडेट भारत के अलावा दुनियां के कई दूसरे देशों में फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। ये अपडेट विंडोज़ 8 पर चल रहे सभी डिवाइसों में स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साल भर पहले माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 8 पेश किया था। नया अपडेट करने के बाद बाद जो सबसे बड़ा बदलाव आपको नजर आएगा वो है स्‍टार्ट बटन का दुबारा आना जो विंडो 8 में हटा दी गई थी। इसके अलावा डेस्‍कटॉप में आपको बूट बटन और कई एप्‍लीकेशन एक्‍सेस भी मिल जाएगा। इसके अलावा नए अपडेट में यूजर को कई नए फीचर भी मिल जाएंगे। आईए नजर डालते हैं विंडो 8.1 में दिए गए कुछ नए फीचरों के बारे में,

स्‍टार्ट मिअप
विंडो 8 में स्‍टार्ट बटन को हटा दिया गया था लेकिन नए 8.1 अपडेट में आपको फिर से स्‍टार्ट बटन का ऑप्‍शन मिल जाएगा। स्‍टार्ट बटन में क्लिक करते ही आप प्रोग्राम के अलावा कई दूसरे फोल्‍डर आसानी से एक्‍सेस कर सकेंगे।

बूट टू डेस्‍कटॉप
नए अपडेट के बाद आप अपनी डिवाइस डेस्‍कटॉप मोड में पहले से कम समय में स्‍टार्ट कर सकेंगे।

ऑनस्‍क्रीन कीबोर्ड स्‍वाइप
ऑनस्‍क्रीन कीबोर्ड की मदद से आप स्‍वाइप करके भी अपना टेक्‍ट लिख सकते हैं। इसके अलावा आप सजेशन ऑप्‍शन का प्रयोग कर कई शब्‍दों का चयन कर सकते हैं।

गेश्‍चर एप्‍प
नए अपडेट में कई नई एप्‍लीकेशन दी गईं हैं जैसे बिंग फूड एंड ड्रिंक, इसके साथ आप पेज को फ्लिप करके कंटेंट भी पढ़ सकते हैं।

टाइल्‍स को अरेंज करना
विंडो में दी गई टाइल्‍स को अरेंज करने के लिए आपको को बस टाइल्‍स को पकड़कर एक जगह से दूसरे जगह रखना होगा। इसके साथ आप टाइल्‍स को 4 अलग-अलग साइजों में रीसाइज कर सकते हैं।

Start me up

Start me up

विंडो 8 में स्‍टार्ट बटन को हटा दिया गया था लेकिन नए 8.1 अपडेट में आपको फिर से स्‍टार्ट बटन का ऑप्‍शन मिल जाएगा। स्‍टार्ट बटन में क्लिक करते ही आप प्रोग्राम के अलावा कई दूसरे फोल्‍डर आसानी से एक्‍सेस कर सकेंगे।

2. Boot to desktop

2. Boot to desktop

नए अपडेट के बाद आप अपनी डिवाइस डेस्‍कटॉप मोड में पहले से कम समय में स्‍टार्ट कर सकेंगे।

3. Onscreen keyboard swipes

3. Onscreen keyboard swipes

ऑनस्‍क्रीन कीबोर्ड की मदद से आप स्‍वाइप करके भी अपना टेक्‍ट लिख सकते हैं। इसके अलावा आप सजेशन ऑप्‍शन का प्रयोग कर कई शब्‍दों का चयन कर सकते हैं।

4. Gesture-enabled apps

4. Gesture-enabled apps

नए अपडेट में कई नई एप्‍लीकेशन दी गईं हैं जैसे बिंग फूड एंड ड्रिंक, इसके साथ आप पेज को फ्लिप करके कंटेंट भी पढ़ सकते हैं।

5. Quicker tile organizing

5. Quicker tile organizing

विंडो में दी गई टाइल्‍स को अरेंज करने के लिए आपको को बस टाइल्‍स को पकड़कर एक जगह से दूसरे जगह रखना होगा। इसके साथ आप टाइल्‍स को 4 अलग-अलग साइजों में रीसाइज कर सकते हैं।

6. Easier apps access

6. Easier apps access

नए अपडेट के बाद आप अपनी स्‍क्रीन में ढेर सारी एप्‍लीकेशन बस एक स्‍वाइप की मदद से ढूंड़ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए पैनल को ओपेन करके उसमें ऑल एप्‍प बटन टैप करने पर आप ढेर सारी एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं।

7. Automatic updates

7. Automatic updates

आपको बार-बार अपनी एप्‍लीकेशन अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं, बैकग्रांउड में आपकी सभी एप्‍लीकेशन अपने आप अपडेट होती रहेंगी।

8. Smaller tablets

8. Smaller tablets

नए विंडो 8.1 की होम स्‍क्रीन में प्रोट्रेट मोड की वजह से ये छोटे टैबलेट के लिए भी अच्‍छा है।

9. Lock screen access

9. Lock screen access

विंडो 8.1 में आप लॉक स्‍क्रीन से भी स्‍काइप और फोटो खींच सकते हैं यानी आपको लॉक स्‍क्रीन ओपेन करने की कोई जरूरत नहीं।

10. Global search

10. Global search

नए 8.1 में सर्च को और बेहतर किया गया है जैसे अगर आप एआर रहमान के बारे में सर्च कर रहे हैं सर्च में न सिर्फ ए आर रहमान से जुड़ी जानकारी आपको मिलेगी बल्‍कि उनके कुछ पॉपुलर गाने और कई दूसरे चीजें पेज पर शो करने लगेंगी।

ज्‍यादा एप्‍लीकेशन एक्‍सेस
नए अपडेट के बाद आप अपनी स्‍क्रीन में ढेर सारी एप्‍लीकेशन बस एक स्‍वाइप की मदद से ढूंड़ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए पैनल को ओपेन करके उसमें ऑल एप्‍प बटन टैप करने पर आप ढेर सारी एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं।

ऑटोमेटिक अपडेट
आपको बार-बार अपनी एप्‍लीकेशन अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं, बैकग्रांउड में आपकी सभी एप्‍लीकेशन अपने आप अपडेट होती रहेंगी।

छोटे टैबलेटों के लिए भी परफेक्‍ट
नए विंडो 8.1 की होम स्‍क्रीन में प्रोट्रेट मोड की वजह से ये छोटे टैबलेट के लिए भी अच्‍छा है।

लॉक स्‍क्रीन एक्‍सेस
विंडो 8.1 में आप लॉक स्‍क्रीन से भी स्‍काइप और फोटो खींच सकते हैं यानी आपको लॉक स्‍क्रीन ओपेन करने की कोई जरूरत नहीं।

ग्‍लोबल सर्च
नए 8.1 में सर्च को और बेहतर किया गया है जैसे अगर आप एआर रहमान के बारे में सर्च कर रहे हैं सर्च में न सिर्फ ए आर रहमान से जुड़ी जानकारी आपको मिलेगी बल्‍कि उनके कुछ पॉपुलर गाने और कई दूसरे चीजें पेज पर शो करने लगेंगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X