माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की सस्‍ती क्रोमबुक

By Rahul
|

गूगल ने कम कीमत की नई क्रोमबुक लांच की है जिसमें 2 इन 1 फीचर दिया गया है यानी इसकी स्‍क्रीन में टच फीचर दिया गया है। ट्रैडीशनल क्रोमबुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट लो कॉस्‍ट क्रोमबुक में रॉकचिप 3288 प्रोसेसर और 4 एआरएम कार्टेक्‍स ए 17 कोर दिए गए है।

पढ़ें: कुछ ऐसा है फेसबुक का नया ऑफिस

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की सस्‍ती क्रोमबुक

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इसमें लगी बैटरी 10 घंटे का बैटरी बैकप देती है। 16 जीबी मैमोरी स्‍टोरेज के अलावा क्रोमबुक की स्‍क्रीन 1280x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

आसुस क्रोमबुक में फ्लिप में प्रीमियम मेटल का प्रयोग किया गया है जिसमें कीबोर्ड और 10.1 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जिसे पूरी तरह से फ्लिप कर सकते हैं यानी इसे आप टैबलेट भी बना सकते हैं।

पढ़ें:ऐसे बनाइए लोगों को अप्रेल फूल कि पता भी न चलेपढ़ें:ऐसे बनाइए लोगों को अप्रेल फूल कि पता भी न चले

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की सस्‍ती क्रोमबुक

इसके अलावा आसुस 6,000 रुपए की रेंज में छोटी क्रोम डिवाइस भी उतारने की सोंच रहा है जिसका साइज डांगल के बराबर होगा। यूजर इसे सीधे एचडीएमआई पोर्ट की मदद से टीवी में कनेक्‍ट कर सकेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की सस्‍ती क्रोमबुक

गूगल पहले से ही क्रोमकास्‍ट डॉगल बाजार में सेल कर रहा है, वहीं दूसरी कंपनिंया एचडीएमआई पीसी स्‍टिक जैसे इंटल कंप्‍यूट स्‍टिक के अलावा कई दूसरी डिवाइसेस लांच कर रहीं हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cortex-A17 processors, will bring the entry-level price down to $149 Both feature 11.6-inch 1366x768-pixel screens, 16GB of storage and 2GB of RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X