विंडो 9 की थी उम्‍मीद पर माइक्रोसॉफ्ट ने किया विंडो 10 लांच

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने सबको हैरान करते हुए विंडो 9 की जगह विंडो 10 पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है ये अब तक का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम होगा। विंडो 10 के फीचरों पर नजर डालें तो इसकी सबसे खास बात है इसमें मोबाइल और पीसी दोनों तरह की एप्‍लीकेशन आराम से प्रयोग की जा सकती हैं।

 

कंपनी को उम्‍मीद है दुनिया भर में डेढ़ अरब विंडो यूजर विंडो 10 की मदद से अपनी क्षमता और बढ़ा सकेंगे। इसके अलावा विंडो 8 के लोकप्रिय न होने से हुए नुकसान की भरपाई विंडो 10 से होने की उम्‍मीद की जा रही है। आईए नजर डालते हैं विंडो 10 में दिए गए फीचरों पर,

 स्‍टार्ट मेनू

स्‍टार्ट मेनू

विंडो 10 में नया स्‍टार्ट मेनू दिया गया है जिसमें एक साथ दो पैनल ओपेन किए जा सकते हैं। लेफ्ट साइड के पैनल में यूजर अलग-अलग एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल कर सकता है।

यूनीवर्सल सर्च

यूनीवर्सल सर्च

स्‍टार्ट मेनू के सबसे नीचे सर्च ऑप्‍शन दिया गया है तो न सिर्फ वेब सर्च करता है बल्‍कि पीसी में सेव फाइल भी सर्च करता है।

स्‍नैप व्‍यू
 

स्‍नैप व्‍यू

नए विंडो 10 में पहले से बेहतर स्‍क्रीन व्‍यू दिया गया है साथ ही इसके मल्‍टीटास्‍किंग फीचर आपको स्‍क्रीन में ही दिखेंगे।

नई बटनें

नई बटनें

विंडो 10 में कई नई बटने जोड़ी गईं हैं खासकर आप चाहें तो अपने पीसी में खुली ऐप्‍स और फाइल ऐ पजे में देख सकते हैं।

मल्‍टीपल डेस्‍कटॉप

मल्‍टीपल डेस्‍कटॉप

विंडो 10 में आप मल्‍टीपल डेस्‍कटॉप एक बार में यूज़ कर सकते हैं अभी तक ये फिचर सिर्फ एपल आईओएस में दिया गया था।

 
English summary
In the face of mounting criticism and falling PC sales, Microsoft has launched its new operating system (OS) at a press event in San Francisco, on September 30.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X