माइक्रोसोफ्ट विंडो 10 को सबसे ज्यादा लोगों ने किया पसंद

|

माइक्रोसॉफ्ट काफी समय से डेस्कटॉप को बेहतर सर्विस देने के लिए जाना जाता है। यहीं कारण है कि माइक्रोसॉफ्ट की विंडो 10 मोस्ट पॉप्युलर डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम बन गई है। माइक्रोसॉफ्ट 10 ने विंडो 7 ने को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। बता दें, विंडो 10 को साढ़े तीन साल पहले 2015 में लॉन्च किया गया था।

माइक्रोसोफ्ट विंडो 10 को सबसे ज्यादा लोगों ने किया पसंद

विडों 10 का मार्केट शेयर ऊपर

डाटा की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 का मार्केट शेयर बढ़कर 39.22% पहुंच गया है। वहीं विंडो 7 का मार्केट शेयर 36.9% है। जो जाहिर तौर पर विंडो 10 से कम है। हालांकि इससे पहले विडों 7 काफी आगे था और सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी विडों 7 ने ही बटोर रखी थी। बता दें, जब विंडो विस्टा को लॉन्च किया गया था। तब वह लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद विंडो 7 लॉन्च होने के बाद भी कई यूजर्स काफी लंबे समय से इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:- जानिए विंडो 10 के 10 नए बेस्‍ट फीचरयह भी पढ़ें:- जानिए विंडो 10 के 10 नए बेस्‍ट फीचर

हालांकि इसके बाद विडों 8 को भी लॉन्च किया गया था। जो पॉपुलेरिटी गेन ना कर सका।इसी के साथ ही मिले डाटा से पता चलता है कि विंडो 7 अभी भी ज्यादा बिजनेसिस कंपनियों में इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि 2018 की शुरुआत से विंडो 10 का मार्केट शेयर 5% बढ़ा है, जबकि विंडो 7 के मार्केट शेयर में 5.5% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:- कैसे इंस्‍टॉल करें फ्री विंडो 10, जानिए कुछ आसान स्‍टेप्‍सयह भी पढ़ें:- कैसे इंस्‍टॉल करें फ्री विंडो 10, जानिए कुछ आसान स्‍टेप्‍स

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft has long been known to provide better services to the desktop. This is the reason that Microsoft's Window 10 has become the most popular desktop operating system. Microsoft 10 has achieved this position by leaving behind Window 7. Let the window 10 launch three and a half years ago in 2015.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X