सेंध लगे हुए 13 लाख अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

खबर है गूगल के कई एकाउंट हैक हो गए है, अगर आप भी अपना सेंसिटिव डेटा गूगल में सेव रखते हैं तो एक सलाह है अभी अपना जीमेल पासवर्ड बदल लीजिए। वैसे कंपनी का कहना है यूजर्स की कोई भी जानकारी लीक नही हुई है।

By Rahul
|

दो दिन पहले राहुल गांधी और कांग्रेस के कई ट्वीटर एकाउंट हैक हो गए और उसके बाद से सोशल मीडिया पर उन लोगों को लेकर ट्रोल करना शुरू हो गया। पक्ष-विपक्ष की इस हॉट वार में आम जनता को भी मज़ा आने लगा लेकिन किसी ने इस बात पर ध्‍यान नहीं दिया कि गूगल के भी लगभग 13 लाख अकाउंट हैक हो गए हैं। जिनमें से शायद आपका गूगल अकाउंट भी हो सकता है।

 
सेंध लगे हुए 13 लाख अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

पिछले कुछ समय से हैकिंग की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा इन साइट्स की सिक्‍योरिटी में सेंध लगने के कारण होता है। हैकर्स किसी तरह से इनकी सिक्‍योरिटी को क्रेक कर देते हैं और लोगों का पर्सनल डेटा चोरी करके ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए हर ऑनलाइन यूजर्स को सतर्क और एक्टिव रहने की आवश्‍यकता है।

 

फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विसफ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

इस हैकिंग के बारे में साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने जानकारी दी है हालांकि गूगल का कहना है कि एकाउंट को हैक किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं चुराई गई है। खैर, जो भी हो, यूजर्स को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि उन्‍हें भविष्‍य में किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न हों।

सेंध लगे हुए 13 लाख अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

हालांकि सिक्‍योरिटी को ध्‍यान में रखते हुए, एंड्रॉयड के सिक्योरिटी डायरेक्टर एंड्रू लिड्विन ने ब्लॉगपोस्ट पर लिखा है कि कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर से वैसे ऐप हटा लिए हैं जिनपर शक था कि उनके जरिए जानकारियों को हैक कर दिया गया था।

भारत में क्‍यूँ 4G क्रांति लाएगा रिलायंस जियोभारत में क्‍यूँ 4G क्रांति लाएगा रिलायंस जियो

आपको बता दें कि आप प्‍ले स्‍टोर से किसी भी एप को यूँ ही इंस्‍टॉल न कर लें। किसी भी कॉल के आने पर कोई व्‍यक्तिगत जानकारी न दें। साथ ही अपनी डिवाइसों में एंटी-वायरस जरूर रखें। इसके अलावा, गूगल के द्वारा कुछ एप के नाम भी दिए गए हैं जिन्‍हें डाउनलोड या इंस्‍टॉल न करें, इससे आपके एकाउंट के है‍क होने की संभावना है। डालें

एक नज़र इन एप पर-

1. परफेक्‍ट क्‍लीनर

2. डेमो

3. वाई-फाई इन्‍हेंसर / वाई-फाई मास्‍टर /वाई-फाई स्‍पीड प्रो

4. स्‍नैक

5. gla.pev.zvh

6. Html5 गेम्‍स

7. डेम्‍म

8. मेमोरी बूस्‍टर

9. แข่งรถสุดโหด

10. क्‍लीयर

11. स्‍टॉप वॉच

12. फ्लैशलाइट फ्री

13. वॉल स्‍मूव_004

14. डिमोड

15. मेमोरी बूस्‍टे

16. टच ब्‍यूटी

17. यूसी मिनी

18. बैट्री मॉनीटर

19. 清理大师

20. सेक्‍स फोटो

21. क्‍लीन मास्‍टर

कैसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित

  1. थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड न करें।
  2. किसी को भी अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी या पासवर्ड आदि न दें।
  3. अपने स्‍मार्टफोन को किसी अन्‍य को इस्‍तेमाल न करने दें जिस पर आपको भरोसा न हो।
  4. अपने अकाउंट के पासवर्ड को दो से तीन महीने में बदलते रहें।
  5. बिना वेरिफाइड पब्लिशर्स का ऐप डाउनलोड करने से बचें। ये हैकर्स की चाल हो सकती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Find out how an Android Malware Stole Millions of Google Accounts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X