Amazon Prime video की अपकमिंग सीरीज मिर्जापुर का टीज़र लॉन्च

|

घर की दुकान मानी जाने वाली ई-कॉमर्स साइट अमेजन पूरी दुनिया में मश्हूर है। हमें जो भी जरूरी समान चाहिए होता है, वह हमें आसानी से अमेजन से मिल जाता है। अपनी सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए अमेजन ने प्राइम मेंबरशिप की शुरूआत की। जिसमें मेंबर का हिस्सा बने यूजर्स को फास्ट और फ्री डिलीवरी के साथ-साथ शानदार डिल्स भी उपलब्ध कराई जाती है।इतना ही नहीं, अमेजन ने इसी प्राइम मेंबरशिप के चलते अपने ग्राहकों को मनोरजंन के साधन भी दिए हैं। जिसमें प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक शामिल है।

Amazon Prime video की अपकमिंग सीरीज मिर्जापुर का टीज़र लॉन्च

अमेजन प्राइम सीरीज का ट्रेलर

प्राइम वीडियो की बात की जाए तो, यूजर्स कई सारी मूवीज के साथ सीरीज का भी फायदा उठा सकते हैं। वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली ऑरीजिनल सीरीज मिर्जापुर के लिए पहला टीज़र ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसे करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा द्वारा बनाया गया है, और एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित किया गया है। बता दें, सभी चार अमेजन के पहले भारतीय ऑरीजिनल क्रिकेट-थीमाइड इनसाइड एज में भी शामिल थे। शो में अली फजल (खमोशीयन), पंकज त्रिपाठी (वासेपुर की गिरोह), रसिका दगल (चटनी), और श्वेता त्रिपाठी (मसान) शामिल हैं। सीरीज का पूरा ट्रेलर 23 अक्टूबर को दिखाया जाएगा।

कैसी है ट्रेलर की झलक

पहला मिर्जापुर टीज़र कालेन भाई नामक एक चरित्र को पेश करने पर केंद्रित है। जो titular शहर में हथियारों और गोला बारूद का कारोबार चलाता है। 30-सेकंड क्लिप में ऐसी जगह दिखाई गई है, जहां बंदूकें को कालीनों में रखा गया है। शुरूआत में कालेन भाई का वॉयसओवर दिया गया है। जिसमें बोला गया है कि "इस धंधे में, या तो आप हमारी तरफ हैं, या आप हमारे खिलाफ हैं। गुरमीत सिंह ने मिर्जापुर को निर्देशित किया है। बता दें, उन्होंने इनसाइड एज में सहयोगी निर्माता के रूप में काम किया था। अंशुमन ने एडसाइड एज बनाया वहीं कृष्णा ने कुछ एपिसोड लिखे, जबकि अख्तर और सिडवानी दोनों ने सीरीज में एक ही कार्यकारी निर्माता भूमिका निभाई है।

बता दें, इनसाइड एज को हाल ही में 2018 अंतर्राष्ट्रीय एम्मी में नेटफ्लिक्स के ला कासा डी पापेल (मनी हेस्ट) और ब्राजील और ब्रिटेन के साथ सर्वश्रेष्ठ नाटक श्रृंखला के लिए नामांकित किया गया था। बता दें, मिर्जापुर अमेजन प्राइम वीडियो में कामों में एक दर्जन लोकल परियोजनाओं में से एक है।

यह इनसाइड एज, crime thriller Breathe, कॉमेडी रियलिटी सीरीज कॉमिकस्टान और डेटिंग रियलिटी सीरीज़ हियर मी, लव मी का अनुसरण करता है। अमेजन प्राइम सीरीज मिर्जापुर को 2018 के अंत में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है। टीज़र में काफी दम दिखाई दे रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मिर्जापुर को भी इनसाइड एज की तरह सराहना मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon Prime Video has released the first teaser trailer for its next original series Mirzapur. Created by Karan Anshuman and Puneet Krishna, and has been produced by Riteish Sidhwani and Farhan Akhtar of Excel Entertainment. Let us say that all four were included in the Indian Oceanic Cricket-Themide Inside Edge before the Amazon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X