Mitron ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड, TikTok का क्या होगा...?

|

Mitron App को डाउनलोड करने की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इस ऐप को अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। Mitron चीनी ऐप TikTok के एक विकल्प के रूप में सामने आया है। इस वक्त Mitron ऐप तो चीनी विरोधी भावना का जबरदस्त फायदा हो रहा है।

 
Mitron ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड, TikTok का क्या होगा...?

भारत-चीन विवाद की वजह से भारत में चीन की हर सेवाओं का लोग बहिष्कार करने में लगे हैं। इस वजह से चीनी सेवाओं का नया विकल्प भी लोगों को अपनाना पड़ रहा है और TikTok का इस वक्त सिर्फ एक ही भारतीय विकल्प है Mitron. इस ऐप को करीब दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन इसमें कुछ कमियां थी, लिहाजा इस ऐप को गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था।

 

यह भी पढ़ें:- Mitron App को डाउनलोड करके वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आसान तारीकायह भी पढ़ें:- Mitron App को डाउनलोड करके वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आसान तारीका

हालांकि इस ऐप की कमियों को खत्म करने के बाद दोबारा प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है और इसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया है। मित्रों कंपनी के सीईओ शिवांक अग्रवाल ने अपने प्रेस नोट में इस बात का ऐलान किया है।

सेक्शन 1: Mitron App को डाउनलोड करके यूज़ करने का स्टेप्स

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर और आईओएस सर्च पर जाकर Mitron Shopkiller Ecommerce को सर्च करें...

स्टेप 2: इंस्टॉल करके इस ऐप को ओपन करें...

स्टेप 3: प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें और फेसबुक और गूगल के जरिए लॉग इन करें..

इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसके बाद आप अपने प्रोफाइल में फॉलोवर्स और हर्ट्स के नंबर्स को देख सकते हैं। आप इसमें उन लोगों को भी देख सकते हैं, जिन्होंने आपको फॉलो किया है।

स्टेप 4: डाउनलोड करने के बाद आप वीडियो लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं, और स्क्रोल करके अलग-अलग वीडियो को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Mitron ऐप को दोबारा से गूगल प्ले स्टोर पर रिस्टोर किया गयायह भी पढ़ें:- Mitron ऐप को दोबारा से गूगल प्ले स्टोर पर रिस्टोर किया गया

सेक्शन 2: वीडियो बनाकर पोस्ट करने का तरीका

स्टेप 1: वीडियो बटन पर क्लिक करें और वीडियो क्रिएट करें।

स्टेप 2: अब प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा में से किसी एक को चुनिए।

स्टेप 3: म्यूज़िक बटन को क्लिक करें और उसमें साउंड जोड़े।

स्टेप 4: प्रेस और होल्ड करके रिकॉर्ड बटन को दबाएं और एक वीडियो शूट करें। इसके अलावा अगर आपके फोन में पहले से भी कोई वीडियो है तो आप उसे भी सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार वीडियो अपलोड होने के बाद आप वीडियो को देख सकते हैं।

स्टेप 5: अपने वीडियो के लिए आपको कुछ डिस्क्रिप्शन डालना होगा।

स्टेप 6: अब आप चेक बटन पर क्लिक करके वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The number of downloads of the Mitron App has crossed 1 crore. So far more than one crore people have downloaded this app. Mitron has surfaced as an alternative to the Chinese app TikTok. At the moment, the Mitron app is getting tremendous benefit from anti-Chinese sentiment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X