23 लाख लोगों ने भरा मोबाइल पोर्टेबिल्‍टी फार्म

|

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए अक्टूबर में 23 लाख अनुरोध मिले। इस तरह इस सेवा के लिए अनुरोध करने वालों की कुल संख्या सितंबर आखिर के 10.249 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर आखिर में 10.479 करोड़ हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दी।

इस अवधि में शहरी ग्राहकता का अनुपात 60.36 फीसदी से घटकर 60.26 फीसदी हो गया, जबकि ग्रामीण ग्राहकता का अनुपात 39.64 फीसदी से बढ़कर 39.74 फीसदी हो गया। इसके साथ ही देश में टेलीफोन घनत्व 73.01 से बढ़कर 73.32 हो गया।

 23 लाख लोगों ने भरा मोबाइल पोर्टेबिल्‍टी फार्म

शहरी टेलीफोन घनत्व 144.02 से बढ़कर 144.28 हो गया, जबकि ग्रामीण टेलीफोन घनत्व 41.70 से बढ़कर 42 हो गया। इस अवधि में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 87.058 करोड़ से बढ़कर 87.548 करोड़ हो गई, जबकि तार वाली बुनियादी टेलीफोन सेवा के ग्राहकों की संख्या 2.928 करोड़ से घटकर 2.908 करोड़ रह गई। अक्टूबर में तार वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा के ग्राहकों की संख्या 1.419 करोड़ हो गई।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X