खाना खाते टाइम फोन यूज़ करने वालों सुन लो, टॉयलेट सीट से 10 गुना गंदा होता है ये

By Neha
|

ज्यादातर लोग दिनभर अपने साथ मोबाइल रखते हैं। रखें भी क्यों न, भई दिनभर में कितने ही जरूरी कॉल, मेल और मैसेज आते हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहते हैं। हालांकि कुछ लोग अपने फोन से कुछ ज्यादा ही लगाव रखते हैं और उसे टॉयलेट में भी ले जाते हैं। क्योंकि बोरियत तो टॉयलेट में भी हो सकती है। अगर आप भी इनमें से किसी भी कैटिगिरी में फिट होते हैं, तो फोन से जुड़ी ये खबर आपके लिए ही है।

 
खाना खाते टाइम फोन यूज़ करने वालों सुन लो, टॉयलेट सीट से 10 गुना गंदा होता है ये

डेलॉयट सर्वे में खुलासा-

डेलॉयट सर्वे में खुलासा-

डेलॉयट के एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि आपके अंदाजे से कहीं ज्यादा गंदा होता है आपका फोन। रिसर्च में यह बात सामने आई कि जहां टॉयलेट सीट्स में बैक्टीरिया की 3 स्पीसीज (प्रजातियां) पाई गईं, वहीं मोबाइल में बैक्टीरिया की एवरेज 10-12 स्पीसीज मिलीं। मोबाइल स्क्रीन्स में ई-कोलाइ और फीकल जैसे घातक बैक्टीरिया पाए गए।

 भारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्क भारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्क

डेलॉयट सर्वे में खुलासा-
 

डेलॉयट सर्वे में खुलासा-

डेलॉयट के एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि आपके अंदाजे से कहीं ज्यादा गंदा होता है आपका फोन। रिसर्च में यह बात सामने आई कि जहां टॉयलेट सीट्स में बैक्टीरिया की 3 स्पीसीज (प्रजातियां) पाई गईं, वहीं मोबाइल में बैक्टीरिया की एवरेज 10-12 स्पीसीज मिलीं। मोबाइल स्क्रीन्स में ई-कोलाइ और फीकल जैसे घातक बैक्टीरिया पाए गए।

भारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्कभारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्क

हाथों से मोबाइल तक जाते हैं जर्म्स-

हाथों से मोबाइल तक जाते हैं जर्म्स-

रिपोर्ट में कहा गया कि ये भयानक जर्म्स आपके हाथों के जरिए मोबाइल तक पहुंचते हैं। सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में एक दिन में लोग कम से कम 47 बार अपना मोबाइल चेक करते हैं, जिससे उनके हाथों से जर्म्स (कीटाणु) मोबाइल में चले जाते हैं।

मोबाइल में 17,000 से ज्यादा बैटीरियल जीन्स-

मोबाइल में 17,000 से ज्यादा बैटीरियल जीन्स-

रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के मोबाइल में 17,000 से ज्यादा बैटीरियल जीन्स पाए गए। एरिजोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया है कि मोबाइल फोन में टॉयलेट सीट्स से 10 गुना ज्यादा तक जर्म्स होते हैं।

ये टेलीकॉम कंपनी 298 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल- 56जीबी डाटाये टेलीकॉम कंपनी 298 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल- 56जीबी डाटा

मोबाइल फोन्स में मिले 12 तरह के बैक्टीरिया-

मोबाइल फोन्स में मिले 12 तरह के बैक्टीरिया-

यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के प्रोफेसर डॉक्टर विलियम डीपाउलो ने भी इस बारे में एक स्टडी की है। उनकी टीम ने टॉयलेट सीट के मुकाबले मोबाइल फोन में बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए एक कंपनी के एंप्लॉयीज की मोबाइल स्क्रीन्स से स्वाब कलेक्ट किए। इनके परीक्षण में सामने आया कि मोबाइल में बैक्टीरिया की एवरेज 10-12 स्पीसीज मिलीं, वहीं टॉयलेट सीट्स में बैक्टीरिया की 3 प्रजातियां पाई गईं।

इसीलिए फटती थी मोबाइल की बैटरी, वैज्ञानिकों ने ढूंढा कारण !इसीलिए फटती थी मोबाइल की बैटरी, वैज्ञानिकों ने ढूंढा कारण !

खाना खाते समय फोन का इस्तेमाल-

खाना खाते समय फोन का इस्तेमाल-

कई यूजर्स हर समय अपडेट रहने के लिए खाना खाते समय भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाइए, तो क्योंकि कई लोग हाथ से खाना खाते हैं। अब खाना खाने से पहले हाथ तो धोए जा सकते हैं, लेकिन फोन की स्क्रीन को धोना संभव नहीं है। ऐसे में स्क्रीन को टच करने से ये खतरनाक बैक्टेरिया आपके पेट में जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to a latest report your mobile phone can be 10 times bacteria than a toilet seat. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X