जापान ने बनाया मोबिल्‍टी रोबोट जो खुद ब खुद रास्‍ता ढूड़ लेगा

|

जापान की हाईटेक कंपनी हिताची ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अपने मन से रास्‍ता ढूड़कर चलेगा साथ ये फुटपाथ में चल रहे लोगों को पहचान कर उनसे खुद ही एक उचित दूरी बनाए रखता है।

 

हालाकि हिताची अभी अपने रोबोट को टेस्‍ट करने में लगी हुई है। कंपनी के अनुसार रोबोट यात्रियों को खुद उनके स्‍थान पर छोड़ने के साथ उन्‍हें स्‍टॉप से ले भी आएगा। इसके अलावा रोबोट के कई दूसरे फीचर दिए गए हैं आईए विस्‍तार से जानते हैं रोबोट में दिए गए फीचरों के बारे में,

Autonomous pick-up and drop-off function

Autonomous pick-up and drop-off function

रॉप्‍टिक्‍स एक तरह से पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट का काम भी करता है ये आपको एक जगह से दूसरी जगह छोड़ सकता है। 

Global Positioning System

Global Positioning System

ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम की मदद से रॉप्‍टिक्‍स शहर के रस्‍तों को आसानी से पहचान सकता है जिससे आपको रास्‍ता बताने की या फिर रोबोट में फीड करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। 

Active suspension for stable movement
 

Active suspension for stable movement

रॉप्‍टिक्‍स नाम के इस रोबोट में एक्‍टिव सस्‍पेंनशन दिए गए हैं जो रोबोट के पहिए को ऑटोमेटिक एडजस्‍ट कर देते हैं यानी ये उबड़ खाबड़ जगहों में भी आसानी से चल सकता है। 

High precision RTK-GPS

High precision RTK-GPS

रॉप्‍टिक्‍स में स्‍पेशल जीपीएस सिस्‍टम लगा हुआ है, जो एक्‍यूरेट डिस्‍टेंस और 3 डायमेंशनल इनवायमेंट क्रिएट करता है।

ऑटोमेटिक पिकअप एंड ड्रॉप ऑफ फंक्‍शन
रॉप्‍टिक्‍स में एक तरह से पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट का काम भी करता है ये आपको एक जगह से दूसरी जगह छोड़ सकता है।

एक्‍टिव सस्‍पेंशन फॉर स्‍टेबल मूवमेंट
रॉप्‍टिक्‍स नाम के इस रोबोट में एक्‍टिव सस्‍पेंनशन दिए गए हैं जो रोबोट के पहिए को ऑटोमेटिक एडजस्‍ट कर देते हैं यानी ये उबड़ खाबड़ जगहों में भी आसानी से चल सकता है।

हाई आरटीके जीपीएस
रॉप्‍टिक्‍स में स्‍पेशल जीपीएस सिस्‍टम लगा हुआ है, जो एक्‍यूरेट डिस्‍टेंस और 3 डायमेंशनल इनवायमेंट क्रिएट करता है।

ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम
ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम की मदद से रॉप्‍टिक्‍स शहर के रस्‍तों को आसानी से पहचान सकता है जिससे आपको रास्‍ता बताने की या फिर रोबोट में फीड करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।

<center><center><iframe width="600" height="360" src="http://www.youtube.com/embed/DBZFW1BYKKY? feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center></center>

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X