बंदर की सेल्‍फी को लेकर छिड़ा बवाल

By Rahul
|

चार साल पहले 'नरूटो' नाम के एक काले लंगूर द्वारा एक वन्यजीव फोटोग्राफर डैविड जे स्लेटर के कैमरे से बटन दबाकर ली गई सेल्फी के स्वामित्व अधिकार की लड़ाई अब अदालत पहुंच गई है। पशु अधिकार संगठन 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स' (पेटा) ने सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में फोटोग्राफर डैविड जे स्लेटर और उसकी कंपनी वाईल्डलाइफ पर्सनेलिटीज लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

 

पढ़ें: जब टेक्नोलॉजी पर भारी पड़े ये लोग!

 
बंदर की सेल्‍फी को लेकर छिड़ा बवाल

पढ़ें: टॉप 12 बेतुके और फनी जापनी गैजेट्स

सैन फ्रांसिस्को स्थित प्रकाशन कंपनी बल्र्ब इंक को भी प्रतिवादी करार दिया गया है, जिसने 'नरूटो' द्वारा ली गई दो तस्वीरों को अपने एक संग्रह में प्रकाशित किया था।

2011 में इंडोनेशिया में स्लेटर ने एक कैमरे को ट्राईपॉड पर खुला छोड़ दिया था। काले नर लंगूर ने कौतूहलवश कैमरा उठाकर अपनी और अन्य लंगूरों की तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। ली गई तस्वीरों में मशहूर सेल्फी भी शामिल थी। अगर मुकदमे में जीत हासिल होती है तो पहली बार ऐसा होगा, जब एक गैर मनुष्य को किसी चीज (लंगूर की सेल्फी) का स्वामित्व अधिकार दिया जाएगा।

पढ़ें: वीडियो: देखिए क्‍या होता जब पिघलता हुआ एल्‍यूमीनियम तरबूज के अंदर डालते हैं

पेटा द्वारा मंगलवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, मांग की गई है कि लंगूर की मशहूर सेल्फी से संबंधित सभी परिणाम 'नरूटो' के नाम ही निर्देशित हों। पेटा ने कहा, "'नरूटो' को तस्वीर का अधिकारी घोषित करने की मांग रखी गई है। हमने अदालत से यह मांग भी की है कि बंदर की सेल्फी के विक्रय से प्राप्त आय को 'नरूटो' और उसकी जाति के अन्य जानवरों के लाभ के लिए खर्च किया जाए। पेटा इसके लिए कोई हर्जाना नहीं चाहती।"

मीडिया में जारी खबरों के अनुसार स्लेटर यह सुनकर आश्चर्य में पड़ गए हैं। स्लेटर का कहना है कि तस्वीर पर ब्रिटेन का स्वामित्व अधिकार दुनिया भर में स्वीकार्य होना चाहिए। स्लेटर ने एक ई मेल के जरिए कहा, "बंदर ने केवल ट्राईपॉड पर रखे कैमरे का बटन दबाया था, जिसे मैंने ही सेट किया था।"

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
One is an endangered monkey with a cheesy grin. The other is a wildlife photographer who had just stepped away from his camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X