कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ा, एप्पल को फिर बंद करने पड़े सैकड़ों स्टोर्स

|

टेक जायंट एप्पल ने एक बार फिर से अमेरिका और लंदन में अपने स्टोर्स को बंद कर दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐप्पल ने ये फैसला लिया है। बता दें कि ये फैसला क्रिसमस से ठीक पहले लिया गया और अमेरिका के कैलिफोर्निया के सभी 53 और लंदन स्थित एक दर्जन से ज्यादा आउटलेट्स को बंद किया गया। हालांकि बताया गया है कि इन्हें अस्थाई रूप से बंद किया गया है।

कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ा, एप्पल को फिर बंद करने पड़े सैकड़ों स्टोर्स

अमेरिका, लंदन और इंग्लैड में बंद हुए एप्पल के स्टोर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और इंग्लैंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एप्पल ने ये कदम उठाया है। इसके अलावा मेक्सिको और ब्राजील के दो स्टोर भी बंद कर दिए हैं और ब्रिटेन में 16 स्टोर्स को बंद किया जाना है। याद दिला दें कि साल 2020 के मई में एप्पल ने अमेरिका में अपने 25 स्टोर्स को फिर से खोलने का एलान किया था।

इसी के साथ कंपनी का कहना था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन स्टोर्स को खोला जा रहा है। सुनिश्चित किया जाएगा कि सारी गाइडलाइन्स का गंभीरता से पालन हो। वहीं, एप्पल ने महामारी को देखते हुए ग्रेटर चीन के बाहर अपने सभी स्टोर बंद कर दिए। इसके बाद जनवरी में कंपनी ने ग्रेटर चीन में भी 50 से अधिक स्टोर्स को बंद किया, हालांकि मार्च के अंत तक इन्हें फिर से खोल दिया गया।

माहौल बढ़िया होने पर खुलेंगे एप्पल स्टोर्स

मई में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्टोर्स को खोलने को लेकर एक नोट भी पब्लिश किया था जिसमें लिखा था, 'हम अपने स्टोर्स को तभी खोल रहे हैं जब हमें लग रहा है कि वहां का माहौल बढ़िया हो गया है।' यह नोट एप्पल के रिटेल प्रमुख डेर्ड्रे ओ ब्रायन ने लिखा था। हालांकि भारत में अभी तक एप्पल स्टोर्स से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अब देखना होगा कि कोरोना वारयस के फिर से बढ़ते इस नए रूप में एप्पल कंपनी कौन से नए और कड़े कदम उठाती है और इस महामारी दुष्प्रभाव एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों पर पड़ता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech giant Apple has once again closed its stores in the US and London. Apple has taken this decision keeping safety in mind. Let us tell you that this decision was taken just before Christmas and all 53 of California, US and more than a dozen outlets in London were closed. However, it has been reported that they have been temporarily closed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X