दमदार फीचर्स के साथ Moto 1s लॉन्च, 4GB रैम के साथ ये हैं फीचर्स

|

लिनोवो अधिकृत मोटो ने अपनी बजट सीरिज का विस्तार करते हुए शुक्रवार को टेलेस्ट स्मार्टफोन Moto 1s चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च की जानकारी सबसे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo ने दी थी। कंपनी ने इस फोन में पावरफुल फीचर्स दिए हैं, जिनमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। इस फोन की कीमत की बात करें, तो चीन में इसे 1,499 यूनाना यानी करीब 14,999 रुपए में पेश किया गया है।

दमदार फीचर्स के साथ Moto 1s लॉन्च, 4GB रैम के साथ ये हैं फीचर्स

चीन में मोटो 1s को ऑनलाइन लिनोवो की वेबसाइट और मोटो हब से खरीद सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया है और भारत समेत बाकी देशों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मोटो 1s को कंपनी ने प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है। इस फोन को पतले साइड बैजल के साथ पेश किया गया है। कलर्स की बात करें, तो ये फोन ब्लू व शार्लेट पाउडर (Charlotte Powder) कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के होम बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूश के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर के साथ पेश किया है।

डिसप्ले को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम दिया है और ये 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 12 मेगापिक्सल प्रायमरी और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में बैकग्राउंड ब्लर, बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, टाइम लैप्स, ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 के साथ कंपनी के ज़ेडयूआई 3.5 स्किन ऑन टॉप ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर में इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर पेश किए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola has unveiled its latest the mid-range handset Moto 1S in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X