Moto E32: दीवाना बनाने आया Motorola का 3 दिन तक चलने वाला धाकड़ Smartphone, कीमत सिर्फ इतनी

|
दीवाना बनाने आया Motorola का 3 दिन तक चलने वाला धाकड़ Smartphone

Moto E32 Launched in India: Motorola ने आज E सीरीज में एक नया बजट फोन Moto E32 लॉन्च किया है। इस साल की शुरुआत में जून में Moto E32s के लॉन्च के बाद यह सीरीज का दूसरा डिवाइस है। Moto E32 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है और यह MediaTek Helio G सीरीज प्रोसेसर से लैस है।

पिछले हफ्ते, कंपनी ने 4G बजट फोन Moto G72 लॉन्च किया और आज, कंपनी ने E सीरीज के तहत भारत में एक और 4G फोन लॉन्च किया है। Moto E32 की कीमत 12,000 रुपये से कम है और यह बड़े 5000mAh, 50MP मुख्य कैमरा और 4GB RAM जैसी फीचर के साथ आता है। आइए एक नजर डालते हैं की स्मार्टफोन में खास फीचर क्या है।

Moto E32 Price in India

Moto E32 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है और यह अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस आइसबर्ग ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Moto E32 Specifications

Moto E32 में 6.5″ HD+ IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 268ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करता है। डिवाइस को पावर देने वाला मीडियाटेक हीलियो G37 है जिसमें 2.3GHz क्लॉक स्पीड के साथ 680MHz IMG PowerVR GE8320 GPU है। यह फोन 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

Moto E32 Features

फोन f/1.8, PDAF के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ कैमरा है। E32 में 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में में एक साइड फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, सिंगल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0, 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Moto E32 comes with 4GB of RAM and 64GB of onboard storage. It is priced at Rs 10,499 and will be available for purchase via Flipkart now. The device comes in Iceberg Blue and Cosmic Black colour options.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X