कोई भी पुराना फोन दो और पाओं 2000 रुपए की आकर्षक छूट

|

दुनिया में सबसे कम समय में सबसे ज्‍यादा हैंडसेट बिकने का खिताब मिलने के बाद मोटोरोला का बजट एंड्रायड स्‍मार्टफोन अब आप और कम दामों में खरीद सकते हैं। मोटो जी भारत में एक्‍सक्‍लूसिवली फ्लिपकार्ट में लांच किया गया था, भारतीय बाजार में ये 8 जीबी और 16 जीबी वर्जन के साथ उतारा गया था। जिसमें से 8 जीबी वर्जन की कीमत 12499 और 16 जीबी वर्जन 13999 रुपए में उपलब्‍ध है।

पढ़ें: कैसे डिलीट करें जीमेल एकाउंट ?

फ्लिपकार्ट के नए एक्‍सचेंज ऑफर के तहत यूजर अपने पूराने फोन के बदले दोनों में से किसी भी वर्जन में 2000 रुपए की छूट पा सकता है। साइट में इसके लिए एक सर्च पैनल भी दिया गया है जिसमें आप अपने फोन का मॉडल सर्च कर ये पता लगा सकते हैं कि आपका फोन एक्‍सचेंज पॉलिसी में आता है या नहीं। यानी अगर आप 8 जीबी वर्जन का मोटो जी लेना चाहते हैं तो आपको पुराना फोन एक्‍सचेंज करने के बाद ये 10,499 रुपए का पड़ेगा जबकि इसका 16 जीबी मॉडल पुराना फोन एक्‍सचेंज करने के बाद 11999 रुपए में पड़ेगा।

कैसे चेक करें कि आपका फोन एक्‍सचेंज होगा या नहीं

एक्‍सचेंज फार्म प्रयोग करने के लिए

एक्‍सचेंज फार्म प्रयोग करने के लिए

सबसे पहले मोटो जी का जो भी वर्जन आप लेना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें जैसे 8 जीबी या फिर 16 जीबी वर्जन। 

अपने एरिया का पिन कोड डालें

अपने एरिया का पिन कोड डालें

आप जिस भी एरिया में रहते हैं उस एरिया का पिन कोड डालें ताकि आप ये जान सकें वहां पर होम डिलीवरी की सुविधा है भी या नहीं। 

फोन मॉडल सलेक्‍ट करें

फोन मॉडल सलेक्‍ट करें

पिन कोड डालने के बाद आप जो भी फोन एक्‍सचेंज करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सलेक्‍ट करें और फोन मॉडल सलेक्‍ट करें। 

आईएमईआई नंबर

आईएमईआई नंबर

कंपनी और फोन का मॉडल सलेक्‍ट करने के बाद आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर भरना होगा। अपने फोन का आईएमईआई देखने के लिए डॉयल करें *#06#

बॉय नाओं

बॉय नाओं

आईईएमआई नंबर सलेक्‍ट करने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर टिक मार्क लगाकर बॉय नाओं पर क्लिक करें। एक्‍सचेंज के बाद मोटो जी का प्राइज आपके सामने आ जाएगा। 

दूसरे ऑप्‍शन

दूसरे ऑप्‍शन

छूट के अलावा आप मोटो जी को ईएमआई, कैश ऑन डिलीवरी के साथ 30 दिनों की रिप्‍लेसमेंट गारंटी के साथ खरीद सकते हैं। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X