मोटो जी र्थड जनरेशन स्‍मार्टफोन में दिए गए 5 बेहतरीन फीचर

By Super
|

स्मार्टफोन मेकर प्रमुख कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपने सबसे अधिक सफल माॅडल मोटो जी का नया थर्ड जनरेशन माॅडल 28 जुलाई 2015 को दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम में लांच कर दिया है। कंपनी की माने तो यह उसका अब तक का सबसे बेहतरीन फोन है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट मोटो जी थर्ड जनरेशन स्मार्टफोन को भी दो अलग-अलग वेरियंट्स में उतारा है।

<strong>जुगाड़ से बना डाली 2,500 रुपए की लेजर डिवाइस</strong>जुगाड़ से बना डाली 2,500 रुपए की लेजर डिवाइस

पहला 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी रैम वाला, जिसका मूल्य 11,999 रुपए रखा है जबकि दूसरा 16 जीबी वाला और 2 जीबी रैम वाला, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। दोनों वेरियंट्स अनेक बेहतरीन फीचर्स लिए हुए हैं। लंबे समय से स्मार्टफोन प्रेमियों को इसका इंतजार था। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी पांच बेहतरीन विशेषताओं या फीचर्स से रूबरू करवाते हैं।

स्‍क्रीन

मोटो जी ड्यूअल सिम थर्ड जनरेशन फोन में 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्‍सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

लॉलीपॉप ओएस

लॉलीपॉप ओएस

सबसे बड़ी खूबी इसमें एंड्रॉयड का 5.1 लॉलीपॉप लेटेस्ट वर्जन है। ऐंड्रॉयड का अगला वर्जन इस फोन पर अपग्रेड होगा कि नहीं इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

मोटो जी थर्ड जनरेशन फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 1/2 जीबी रैम और 8/16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एक्सटर्नल मैमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है।

कैमरा

कैमरा

इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, फिक्स्ड फोकस व वाइड ऐंगल लैंस वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कलर को बैलेंसिंग करने वाला फीचर इसे अधिक विशेष बना रहा है।

बैटरी

बैटरी

मोटो जी थर्ड जनरेशन फोन वाटरप्रूफ है। यह मल्टीलेयर IR फिल्टर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3G, 4G LTE टेक्नोलॉजी पर काम करता है। फोन की 2470 mAh की दमदार बैटरी है।

 
English summary
Motorola launched its 3rd generation Moto G at an event in New Delhi on 28 July. Here is top 5 Moto G third-gen features which make phone perfect.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X