लॉन्च से पहले Moto G6 अमेजन पर हुआ लिस्ट, जानें सभी फीचर्स

|

मोटोरोला अपनी G6 सीरिज में इस महीने नए स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटो 19 अप्रैल को ब्राजील में मोटो G6 सीरीज में मोटो G6, मोटो G6 प्लस और मोटो G6 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

हालांकि लॉन्च से पहले ही मोटो G6 के फीचर्स सामने आ चुके हैं। दरअसल ये फोन कनाडा में अमेजन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि लिस्टिंग में इस फोन के की पिक्चर औक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन अमेजन पर इसके सभी फीचर्स देखे जा सकते हैं।

लॉन्च से पहले Moto G6 अमेजन पर हुआ लिस्ट, जानें सभी फीचर्स

हालांकि वेबसाइट पर मोटो G6 स्मार्टफोन की कीमत और तस्वीर नहीं उपलब्ध है। लेकिन इस आगामी स्मार्टफोन में होने वाले मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी वेबसाइट पर मिल गई है।

अमेजन कनाडा वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में 5.7-इंच IPS 'मैक्स विजन' डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। ये फोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। साथ ही ये फोन टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

इससे पहले मोटो G6 स्मार्टफोन फीचर्स वेबसाइट TENAA पर भी लिस्ट हो चुका है। टीना पर लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले होगा। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2160x1080 है। ये डिसप्ले 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को मैटल की जगह ग्लास बॉडी के साथ पेश कर सकती है।

इस फोन को कंपनी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश करने जा रही है। टीना पर देखकर कहा जा सकता है कि इस फोन का लुक कुछ-कुछ Moto X4 जैसा होगा। इस फोन के फ्रंट में भी बॉटम में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। Moto G6 फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा है,जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। रियर कैमरा की बात करें तो ये डुअल सेंसर के साथ आएगा, जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आएगा। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन होगा।

टीना पर लिस्टिंग में इस फोन में मोटो G6 में स्नैपड्रेगन 450 चिपसेट नजर आया था। होगा। ये फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कुछ समय पहले इस फोन को लेकर एक और लीक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि ये फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षित बनाएगा। हालांकि टीना की लिस्टिंग में ये फीचर कंफर्म नहीं हुआ है।

How to mute whatsap status of anyone? (Hindi)

टीना की लिस्टिंग में सामने आया है कि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000 mAh की बैटरी होगी। इस फोन की बैटरी टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। ये फोन एंड्ऱॉइड 8.1 ऑरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। भारत में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और कहा जा रहा है कि ब्राजील और यूएस मार्केट के बाद कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Before the launch Motorola Moto G6 has now listed on amazon canada.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X