Moto G6 और Moto G6 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत व लॉन्च ऑफर्स

|

मोटोरोला ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट हेंडसेट Moto G6 और Moto G6 Play लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित इवेंट में ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि Moto G6 5 जून को रात 12.00 बजे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वहीं Moto G6 Play ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा मोटो हब से इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा।

Moto G6 और Moto G6 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत व लॉन्च ऑफर्स

Moto G6 और Moto G6 Play की कीमत

मोटो ने G6 सीरिज में दोनों ही स्मार्टफोन को एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। Moto G6 प्ले की कीमत 11,999 रुपए हैं वहीं, Moto G6 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन ओपन सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Moto G6 और Moto G6 Play खरीदने पर अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट कुछ ऑफर्स भी दे रही हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Moto G6 पर लॉन्च ऑफर्स

Moto G6 को अमेजन इंडिया से एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1,250 रुपए डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा चुनिंदा कार्ड से खरीदारी पर यूजर्स को 9 महीने के लिए नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही किसी भी मोटोरोला स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट। एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर्स को 1 साल के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन।

Moto G6 play पर लॉन्च ऑफर्स

Moto G6 Play पर ऑफर की बात करें, तो ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 1000 रुपए का फ्लेट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही बजाज फिन रिजर्व से खरीदने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई का ऑप्शन होगा। किसी भी मोटोरोला स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट की बैक बाय गारंटी मिलेगी।

Moto G6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मोटोरोला

मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया है, जो 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस फोन में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर और एड्रेनो जीपीयू चिपसेट दिया है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 12 मेगापिक्सल के प्रायमरी कैमरा के साथ आता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है, जो लो लाइट में भी सेल्फी क्लिक करने की क्षमता रखता है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में 4G LTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप सी, NFC, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है। कंपनी ने इस फोन को सिल्वर और इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Moto G6 Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले दिया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। प्रोसेसर की बात करें, तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है, जो 80 डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

इस फोन की खासियत की बात करें, तो कंपनी ने इसमें दमदार बैटरी दी है। इस फोन की बैटरी 4000 mAh की है, जो टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो फोन में 4G LTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप सी, NFC, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है। कंपनी ने इस फोन को गोल्ड और इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया है। ये फोन को गोल्ड और इंडिगो कलर वेरिएंट में आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto G6 Play and the Moto G6 launched in India at Rs 11999 and 13999 and will be available on amazon india and flipkart respectively.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X