Moto G8 हुआ लॉन्च, बढ़िया कैमरा सेटअप और प्रोसेसर से लैस

|

मोटोरोला कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G8 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पुराने स्मार्टफोन के डिजाइन में ही लॉन्च किया है। Moto G8 और Moto G7 की तुलना करें तो दोनों के कैमरा सेटअप और बैटरी में अंतर है। इस फोन को फिलहाल ब्राजिल के मार्केट में लॉन्च किया गया है।

 
Moto G8 हुआ लॉन्च, बढ़िया कैमरा सेटअप और प्रोसेसर से लैस

इस फोन में कंपनी ने 6.4 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले दिया हुआ है। इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और 269 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाला स्क्रीन है। इस फोन में होल पंच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसका फ्रंट कैमरा फोन डिस्प्ले के बाईं तरफ दिया हुआ है। हालांकि इस फोन में सिर्फ एक ही सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।

 

इस फोन का प्रोसेसर

इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और इसके साथ 4 जीबी रैम दिया है। इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो वो उसमें 64 जीबी है जरूरत पड़ने पर इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को यूज़र्स 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 9 Pro की इन तीन खूबसूरत रंगों में किया जाएगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- Redmi Note 9 Pro की इन तीन खूबसूरत रंगों में किया जाएगा लॉन्च

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। इस फोन का कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है जो वाइड एंगल लेंस से लैस है। इस फोन का वाइड एंगल लेंस 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन की तीसरा बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो कैमरा लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेट किया है। ये कैमरा पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ मोड को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro की कीमत में हुई कटौती, सिर्फ दो महीने में ही काफी सस्ता हो गया फोनयह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro की कीमत में हुई कटौती, सिर्फ दो महीने में ही काफी सस्ता हो गया फोन

इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने एक 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी है। इसकी बैटरी 10 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी कंपनी ने तमाम फीचर्स को शामिल किया है।

इस फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को फिलहाल ब्राजिल के मार्केट में BLR 1,299 यानि करीब 21,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में अगर इस फोन को इसी कीमत में पेश किया गया तो भारतीय यूज़र्स को ये फोन पसंद नहीं आएगा क्योंकि इन फीचर्स के हिसाब से इस फोन की कीमत भारत में काफी ज्यादा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Motorola company has launched its new smartphone Moto G8. The company has launched this smartphone in the design of the old smartphone itself. Comparing the Moto G8 and Moto G7, both have differences in camera setup and battery. This phone has currently been launched in the Brazilian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X