Moto G8 Plus ख़ासियतें, कमियां और X फैक्टर

|

मोटोरोला ने अपनी 'वन सीरीज' में अच्छे डिज़ाइन को कुछ इनोवेटिव फीचर्स लाकर टेक मार्केट में कॉम्पिटीशन बढ़ा दिया था। अब वन सीरीज के कुछ फीचर्स को कंपनी ने अपनी G सीरीज में भी लिस्ट किया है। हाल ही में इंडियन मार्केट में Moto G8 Plus को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत है 13,999 रूपए।

 
Moto G8 Plus ख़ासियतें, कमियां और X फैक्टर

डिवाइस ने अपने Moto One Action के एक्शन कैमरा को तो इसमें फीचर किया है लेकिन Exynos processor का इस्तेमाल नहीं है। इस प्रोसेसर की जगह मोटोरोला ने लेटेस्ट स्मार्टफोन में Snapdragon SoC का इस्तेमाल किया है। हमेशा की तरह कंपनी के लेटेस्ट फोन में भी मोटोरोला का क्लासिक फील आता है जो काफी सराहनीय है।

Moto G8 Plus

टेक मार्केट में कुछ समय पहले सिर्फ कुछ ही OEMs के बीच में मुकाबला हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। मार्केट में हररोज़ ज़बरदस्त और इनोवेटिव फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं तो ऐसे में मार्केट में अपने स्मार्टफोन का दबदबा बनाना कोई केकवॉक यानि आसान काम नहीं रहा है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्या ये डिवाइस पैसा वसूल डिवाइस है? चलिए जानते हैं-

परम्परा निभाता डिज़ाइन-
 

परम्परा निभाता डिज़ाइन-

बहुत ही शानदार तरीके से Moto G8 Plus के लेटेस्ट हैंडसेट में कंपनी ने अपने क्लासिक डिज़ाइन की परम्परा का पालन किया है। कर्वी बैक के साथ इसकी डिस्प्ले फ्लैट है। इसकी ग्रिप काफी हैंडी है, आप इसे आसानी से अपने हाथ में कैरी कर सकते हैं। G सीरीज का ये स्मार्टफोन काफी मज़बूत है।

OnePlus 7 Pro का रिव्यू: कुछ खूबियां भी कुछ कमियां भीOnePlus 7 Pro का रिव्यू: कुछ खूबियां भी कुछ कमियां भी

फोन की डिस्प्ले पर नॉच डिजाइन है। मोटोरोला ने बैक में ग्रेडियंट फिनिश दी है। कॉस्मिक ब्लू कलर वेरियंट में इसकी पॉलीकार्बोनेट बॉडी काफी अच्छा लुक देती है। फोन का बैक पैनल ग्लासी लुक देता है जो दिखने में काफी शानदार है।

फोन के रियर पर वर्टिकली कैमरा को अलाइन किया गया है। जिसमें 'एक्शन' कैमरा भी मौजूद है। साथ ही यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी प्लेस किया गया है। कुल मिलाकर कहें तो स्मार्टफोन दिखने में अच्छा है। आप इसे आसानी से अपने एक हाथ में भी होल्ड कर सकते हैं। हालांकि मुझे ऐसी फील हुआ कि इसकी नॉच को थोड़ा सा छोटा किया जा सकता था।

स्टॉक एंड्रॉयड-

फोन को इस्तेमाल करने में सबसे अच्छी चीज़ इसका स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस है। इसमें किसी भी तरह की कोई फालतू प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर नहीं दिए गए हैं। जिसके कारण आपको एक क्लीन UI मिलेगा और अपने हिसाब से आप इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एंड्रॉयड अपडेट्स की भी चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि सारे सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स सबसे पहले स्टॉक वर्ज़न रिसीव करेगा।
आउट ऑफ द बॉक्स, इसमें एंड्रॉयड 9 पाई ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने वादा किया है कि स्मार्टफोन में जल्द ही Android 10 को भी अपडेट किया जाएगा। इसके इंटरफेस में Pixel फोन्स की तरह launcher को भी शामिल किया गया है।

आपको इसमें Digital Wellbeing, Adaptive Battery, Adaptive Brightness, और gesture-based navigations जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में बॉयोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन तरीके जैसे फेस अनलॉक, पैटर्न/पिन लॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।

2K डिस्प्ले-

Moto G8 Plus 6.3-इंच IPS LCD पैनल के साथ आती है जिसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। ये 409ppi की पिक्सल डेनिसिटी ऑफर करता है और पैनल विविड और कलर्स को सही से दिखाता है। आउटडोर इस्तेमाल में ब्राइटनेस भी सही रहती है और व्यूइंग एंगल भी आपको बेहतर एक्सपीरियंस देंगे। हालांकि इसे बेस्ट डिस्प्ले तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इस सेगमेंट के फोन के हिसाब से ये डिस्प्ले अच्छी है।

वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे Netflix और Amazon Prime Videos देखने में आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि इसमें Widewine L1 सपोर्ट नहीं दिया गया है यानि आप इन प्लेटफॉर्म्स के एचडी कॉन्टेंट को फोन की ज़रिए एक्सेस नहीं कर सकेंगे। लेकिन इतनी कीमत के साथ, इस प्वाइंट को नज़रअंदाज किया जा सकता है।

कमियां- पुराना प्रोसेसर-

कमियां- पुराना प्रोसेसर-

Moto G8 Plus में Snapdragon 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मेरे हिसाब से इसमें और बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता था क्योंकि ये प्रोसेसर काफी पुराना है और Moto G8 Plus की कीमत से सस्ते स्मार्टफोन्स में मिल सकता है। हालांकि, इस प्रोसेसर को हम खराब नहीं कह सकते लेकिन इस सेगमेंट में दूसरी कई कंपनियों ने नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट ऑफर की है। क्वॉकलॉम का स्नैपड्रैगन 660 48MP कैमरा, गेमिंग का अच्छी तरह से हैंडल कर सकता है। लेकिन आपको कहीं न कहीं परफॉर्मेंस में थोड़ी से निराशा हो सकती है।

कैमरा-

कैमरा-

Moto G8 Plus के रियर पैनल में तीन कैमरा को प्लेस किया गया है। कैमरा लेंसेस के साथ लेज़र ऑटोफोकस सेंसर और एलईडी फ्लैश को भी अलाइन किया गया है। कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है।

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+: भारत में लॉन्च हु्ए इन स्मार्टफोन का विश्लेषणSamsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+: भारत में लॉन्च हु्ए इन स्मार्टफोन का विश्लेषण

camera

कैमरा ऐप में आप ढेर सारे मोड्स और फिल्टर्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। बता दें कि मेन शूटिंग मोड के अलावा, पोर्ट्रेट, पैनोरमा और नाइट विज़न जैसे अतिरिक्त मोड अलग से मैन्यू में दिए गए है। जब मैंने कैमरा को टेस्ट किया तो मैंने पाया कि डिटेल्ड शॉट्स लेने के लिए कैमरा ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। मैक्रो शॉट्स भी अच्छे से कैप्चर हुए। लेकिन कहीं न कहीं 48 MP का कैमरा इस्तेमाल करने में मुझे सेटिस्फैक्शन नहीं हुआ। डेलाइट में प्राइमरी कैमरा ने अच्छे शॉट्स खींचे, लाइट का एक्सपोज़र भी बैलेंस्ड था। लेकिन फोन डिफॉल्ट रूप से 12 मेगापिक्सल की तस्वीरें सेव करता है, हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन पर शूट करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।

नाइट विज़न में तस्वीरें कैप्चर करने पर डिटेलिंग कुछ ख़ास नहीं थी, ज़ूम करने पर तस्वीरों की क्वॉलिटी ख़राब हो रही थी। डेप्थ सेंसर सब्जेक्ट के आसपास के एज को डिटेक्ट करने और बैकग्राउंड ब्लर करने का काम अच्छे से करता है। लेकिन 16 मेगापिक्सल के एक्शन कैमरा को आपको वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्यूल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड

ड्यूल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड

स्मार्टफोन में एक कमी और थी जिसने मुझे काफी निराश किया दरअसल, आप स्मार्टफोन में या तो ड्यूल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सिंगल सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड। आपको किसी एक चीज़ के साथ समझौता करना होगा। स्मार्टफोन में डेडिकेटिड सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल सिम या एसडी कार्ड में से किसी एक को ही सिलेक्ट करना होगा।

Moto G8 Plus: The X Factor

Moto G8 Plus: The X Factor

कहते हैं कि खूबियों और कमियों के साथ हर किसी में एक X Factor होता है जो उसे भीड़ से जुदा करता है। Moto G8 Plus में Factor है 16MP वाइड-एंगल एक्शन कैम जिसमें आप पैनोरेमा मोड में एडवेंचर कैप्चर कर सकते हैं। ख़ास तौर पर जब आप डिवाइस को वर्टिकली होल्ड करते हैं तो ये आपको शानदार एक्सपीरियंस देता है।

मोटोरोला का फीचर इसीलिए भी अच्छा है क्योंकि जब आपको लंबे समय तक के लिए बिना ट्राइपॉड के वीडियो रिकॉर्ड करनी पड़ती है तो वीडियो की स्टैबिलिटी खराब हो जाती है। फोन को वर्टिकिली होल्ड करने पर आप एक स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। हम सब जानते हैं कि आजकल कितने ही ऐसे कॉन्टेंट क्रिएटर्स हैं जो फोन के इस्तेमाल से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। ऐसे में ये फीचर उन्हें काफी अट्रैक्ट कर सकता है।

हमारी राय-

हमारी राय-

13,999 की कीमत में Moto G8 Plus को खरीदना खराब डील नहीं है। अगर हम अपनी राय दें तो इसे एक बेस्ट डील भी नहीं कह सकते लेकिन मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कैटेगरी की इसकी खूबियां अट्रेक्टिव हैं। यकीनन, इसका डिजाइन, डिस्प्ले, पुराना लेकिन पॉवरफुल प्रोसेसर, स्टॉक एंड्रॉयड (जिसका जल्द ही लेटेस्ट वर्ज़न दिया जाएगा) काफी अच्छा है। तो अगर आप Xiaomi और Realme डिवाइसेस से थोड़ा ब्रेक पाना चाहते हैं तो आप Moto G8 Plus खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola has been creating ripples with its One series in the market by bringing good design and some innovative features to the table. Well, it's about time those features come to its G series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X