आ रहा है मोटोरोला का एक्‍स फोर्स स्‍मार्टफोन, जिसकी स्‍क्रीन को तोड़ना आसान नहीं

By Rahul
|

मोटोरोला ने अपने नए स्‍मार्टफोन मोटो एक्‍स फोर्स के लांच की सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं, ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन में मोटो एक्‍स का पेज लाइव भी हो चुका है हालाकि इस पेज में कमिंग सून का टैग लगा हुआ है इसके अलावा कोई दूसरी जानकारी पेज पर नहीं दी गई है।

 

पढ़ें: पुरानी सीडी से बना सकते हैं ये म़जेदार चीजें

 

वैसे मोटोरोला काफी समय से फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर अपने फोन ऑनलाइन सेल कर रही थी जबकि इस बार अमेज़न के साथ कंपनी ने करार किया है कंपनी का कहना है ये दुनिया का पहला शैटरप्रूफ ग्‍लास स्‍मार्टफोन है, मोटोरोला ने एक्‍स फोर्स के प्रचार में फोन की स्‍क्रीन को बेहद मजबूत दिखाया है जिसे तोड़ना काफी कठिन हैं।

आ रहा है मोटोरोला का एक्‍स फोर्स स्‍मार्टफोन, जिसकी स्‍क्रीन को तोड़ना आसान नहीं

अगर आप फोन लांच होने का नोटिफिकेशन अपनी मेल पर चाहते हैं तो इसके लिए पेज में दिए गए Notify Me on Product Launch बटन पर क्‍लिक करके नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं। ये मोटोरोला का पहला स्‍माटफोन है जिसमें शैटरप्रूफ ग्‍लास लगा हुआ है, इसके अलावा इसमें कई दूसरे फीचर भी दिए गए हैं।

<strong>ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!</strong>ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!

आ रहा है मोटोरोला का एक्‍स फोर्स स्‍मार्टफोन, जिसकी स्‍क्रीन को तोड़ना आसान नहीं

मोटो एक्‍स फोर्स में 5.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो क्‍वॉलकॉम 810 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ फास्‍ट परफार्मेंस देता है। फोर्स में मेन कैमरा 21 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है।

भारत में इसकी कीमत कंपनी के लिए काफी मायने रखेगी वैसे यूएस में मोटो फोर्स को $624 में उतारा गया है यानी भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 50,000 रुपए कह सकते हैं, अगर मोटोरोला भारत में इसी कीमत के आसपास फोर्स को उतारता है तो कंपनी को मुहं की खानी पड़ सकती है।

Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X